29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनेसमैन हेंमत टोपीवाला संग टीवी की सीता ने रचाई थी शादी,वायरल हो रही हैं फोटोज

दूरदर्शन पर शुरू हुई 90 के दशक की रामायण ( Ramayana ) धारावाहिक के सभी किरदार आए लाइम लाइट में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ( Deepika Chikhalia ) की शादी की तस्वीरें हो रही है वायरल

2 min read
Google source verification
दीपिका चिखलिया की शादी की तस्वीरें हो रही हैं वायरल

दीपिका चिखलिया की शादी की तस्वीरें हो रही हैं वायरल

नई दिल्ली। लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन ने 90 के दशक के सभी सुपरहिट धारावाहिक को फिर से टेलिकास्ट कर दिया है। जिसमें रामानंद सागर ( Ramanand Sagar ) की 'रामायण' ( Ramayana ) भी शामिल है। टीवी पर सालों बाद 'रामायण' को देख दर्शक काफी खुश हैं। टीवी पर लौटी रामायण के चलते सभी पात्र एक बार फिर से लाइम लाइट में आ गए हैं। सभी अपने पसंदीदा किरदारों के बारें में जानने के इच्छुक हैं कि आखिर सालों सभी कलाकार दिखते कैसे हैं? इस वक्त सभी कहां है? इत्यादि। इसी बीच सोशल मीडिया पर धारावाहिक रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चखलिया ( Deepika Chikhalia ) की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। आइए आपको बताते हैं कि असल जिंदगी में दीपिका का राम कौन बना?

1991 में सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री ने गुजराती बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला ( Hemant Topiwala ) संग शादी कर ली। जिसके बाद उनका नाम दीपिका टोपीवाला हो गया। उनकी शादी के रिसेप्शन में दिग्गत अभिनेता राजेश खन्ना ( Rajesh Khanna ) भी बधाई देने पहुंचे थे। उनके पति की एक कॉस्मैटिक कंपनी भी है। बतौर हेड दीपिका आज भी इस कंपनी की रिस्र्च और मार्केटिंग टीम को संभालती हैं। उनकी इस कंपनी में मेकअप से जुड़े सभी प्रोडक्ट बनते हैं। उनकी दो बेटियां है।

रामायण में सीता का किरदार निभाने के बाद दीपिका को कपड़ों को लेकर ज्यादा सोचना पड़ता था। लोग दूर से ही उन्हें देख पैर छूने के लिए आ जाते थे। शादी के बाद उन्हें ज्यादा फिल्मों में नहीं देखा गया। लेकिन हाल ही में उन्हें आयुष्मान खुराना ( Ayushmaan Khurrana ) की फिल्म बाला में दिखाई दी थी। इस फिल्म में उन्होंने एक्ट्रेस यामी गौतम ( Yami Gautam ) की मां का किरदार निभाया था।