बचपन में सीता का किरदार निभा चुकी हैं कंगना रनौत
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) अपने दमदार अंदाज के लिए फिल्म इंडस्ट्री में छाई रहती हैं। वहीं उनकी बहन रंगोली चंदेल ( Rangoli Chandel ) भी सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट की वजह से काफी सुर्खियों में रहती हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि लॉकडाउन के चलते 90 के दशक की 'रामायण' ( Ramayana ) का एक बार फिर से टीवी पर टेलिकास्ट कर दिया गया है। इस मौके पर रंगोली ने सोशल मीडिया पर कंगना के बचपन की एक तस्वीर को शेयर किया है। ये तस्वीर तब की है जब कंगना स्कूल में थी।
रंगोली ने कंगना की तस्वीर को ट्वीट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है-'रामायण के फिर से प्रसारित होने पर कंगना द्वारा किए गए स्कलू में रामायण प्ले की तस्वीर को शेयर कर रही हूं। कंगना उस वक्त महज 13 साल की थी। मेकअप,भारी भरकम कपड़े और गहने पहनने पर उसे पापा से डांट भी पड़ी थी। लेकिन कभी भी उसने इस बात की चिंता नहीं की।' तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कंगना लाल साड़ी में आशीर्वाद देती हुई नज़र आ रही हैं। उनके साथ में राम भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं सीता के चरणों के पास एक लड़की भी बैठी जिसने मुख पर हनुमान का मास्क पहना हुआ है। उनकी इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
कंगना को सीता के अवतार में देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट में लिखकर जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है-'क्या कभी किसी ने सोचा होगा कि ये एक दिन बड़े होकर सभी बेहतरीन एक्ट्रेस बनेगीं।' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा-'मां सीता इस सो क्यूट।'
Published on:
12 Apr 2020 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
