
SARA ALI KHAN
बात चाहें फिल्म के सेट की हो या फिर प्रमोशन की सारा अली खान के हर एक इंटरव्यू और वीडियो में उनकी सिम्पलिसिटी साफ नजर आती है। यही नहीं जब वी वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ भी डालती है तो उसमें भी कुछ खास और अलग होता है। अब एक बार फिर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं जो काफी दिलचस्प और काफी अलग हैँ। उनकी इन फोटोज में ग्लैमर तो दूर-दूर तक नहीं है। अगर कुछ है तो वह बस ढेर सारी सादगी और नेचर है।
दरअसल सारा हमेशा से ही सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग इंटरैक्ट करना पसंद करती हैं। वे फैंस संग अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर अपनी पर्सनल लाइफ से उन्हें रूबरू कराती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने शूटिंग टाइम की कुछ फोटोज शेयर की हैं। ये फोटोज एक गांव चाकिया की है। सारा की ये अनसीन फोटोज एकदम जुदा है और बता रही हैं कि एक्ट्रेस कितनी डाउन टू अर्थ हैं।
सारा अली खान ने तीन फोटोज शेयर की हैं। वे सलवार-शूट में नजर आ रही हैं जो गांव में आमतौर पर पहना जाता है। उन्होंने बैंगनी कलर का शूट पहना है। वे खेत में कभी बकरी चराती नजर आ रही हैं तो कभी वे ट्रैक्टर चला रही हैं। साथ ही वे गांव के किसी किसान के साथ बातचीत करती भी नजर आ रही हैं।
फोटोज शेयर करने के साथ सारा ने कैप्शन में लिखा कि- बकरी चराना, ट्रैक्टर चलाना, वॉज इट जस्ट फोटो का बहाना, ऑर सारा विशिंग इट वॉज डिफ्रेंट जमाना ? सारा के इस पोस्ट को फैंस काफी लाइक कर रहे हैं। कोई उन्हें इनोसेंट कह रहे हैं कुछ ब्यूटिफुल तो कुछ क्यूट। सभी ढेर सारे हार्ट इमोजीस शेयर कर रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)
हमेशा की तरह ही इस बार भी लोगों को उनकी ये सादगी काफी ज्यादा पसंद आ रही है। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने ग्लैमर से हटके कुछ किया हो। इससे पहले भी वे कई बार इस तरह की अतरंगी ही सही लेकिन सादगी से भरी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती आई हैं।
सोशल मीडिया पर सारा अली खान के ऐसे कई वीडियो मिल जाएंगे जहां वे लोगों के साथ डाउन टू अर्थ होकर बात करते हुए नजर आ रही है। यहां तक कि उनका गेटअप भी आमतौर पर काफी सादगी से भरा होता है।
Published on:
10 Jan 2022 11:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
