
Aishwarya Rai Bachchan Is Her Stunning Self In Dabboo Ratnani's 2021 Calendar Shot
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय के लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सामने आई है। जिसे देखने के बाद सबकी सांसे थम गई हैं। मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने ऐश्वर्या राय का लेटेस्ट फोटोशूट किया है। ऐश्वर्या राय का ये फोटोशूट हॉट टॉपिक बन गया है। चलिए आपको दिखाते हैं ऐश्वर्या राय के इस फोटोशूट की लेटेस्ट तस्वीरें।
ऐश्वर्या राय ने कराया डब्बू रतनानी के लिए फोटोशूट
फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर 2021 के लिए ऐश्वर्या राय ने फोटोशूट कराया था। इस फोटोशूट में ऐश्वर्या बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। डब्बू रतनानी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ऐश्वर्या राय के फोटोशूट की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में ऐश्वर्या कैमरे के सामने दिलकश पोज देती हुईं नज़र आ रही हैं। ऐश का ये मोनोक्रोम लुक उनके फैंस को काफी पंसद आ रहा है।
ऐश्वर्या राय की अदाओं के दीवाने हुए फैंस
ऐश्वर्या राय बच्चन के लेटेस्ट फोटोशूट की बात करें तो इसमें वो ट्रेंच कोट पहने हुए और कर्ली बालों के साथ दिखाई दें रही हैं। इस तस्वीरो को देखने के बाद ऐश्वर्या के फैंस कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। फैंस ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वैसे आपको बता दें ऐश्वर्या 22 साल से डब्बू रतनानी के साथ काम कर रही हैं। वो उनके हर कैंलेंडर फोटोशूट का हिस्सा रही हैं।
मणि रत्नम संग फिल्म में आएंगी नज़र
ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस के लिए बड़ी खबर है। ऐश्वर्या लंबे समय बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी। ऐश्वर्या जल्द ही मशहूर फिल्म निर्माता मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलेवन' में दिखाई देंगी। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। जिसे देख उनके फैं बेसब्री से उनकी फिल्म के रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें साल 2018 में ऐश्वर्या फिल्म 'फन्ने खां' में दिखाई दी थीं।
Published on:
29 Jul 2021 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
