
alia bhatt
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और 'कलंक' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। वह अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में काफी व्यस्त भी हैं। लेकिन इसी दौरान फिल्म के सेट से एक बुरी खबर आ रही है की शूटिंग करते वक्त आलिया को चोट लग गई है। लेकिन चोट लगने को बावजूद उन्होंने शूटिंग को नहीं रोका और अपना काम करती रहीं।
A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on
एक सीक्वेंस की शूटिंग के दैरान लगी चोट:
सूत्रों की माने तो फिल्म के एक सीक्वेंस को शूट किया जा रहा था। जिसमें उन्हें सीढ़ी पर एक सीन फिल्माना था। आलिया यही सीन कर रही थीं। इसी दौरान सीढ़ियों से आलिया का पैर फिसल गया और उन्हें चोट लग गई। चोट लगते ही उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। लेकिन उन्होंने शूटिंग को बीच में न रोकते हुए फिर से शूटिंग में जुट गईं थीं।
इन दो फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं आलिया:
बता दें कि आलिया इन दिनों एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। वह फिल्म 'कलंक' के साथ-साथ 'ब्रह्मास्त्र' मूवी की भी शूटिंग कर रही हैं। बता दें 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाली हैं। वहीं इस फिल्म में आलिया और रणबीर के साथ बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
Published on:
20 Jun 2018 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
