Video: पकड़ी गई Alia Bhatt की चोरी, तोते की तरह कॉपी किया Rihanna का बयान
Alia Bhatt copied Rihanna: आलिया भट्ट हाल ही में फोर्ब्स इवेंट (Alia Bhatt at Forbes Event) में शामिल हुई थीं। अब इसी इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाया गया है कि इस इवेंट में आलिया भट्ट पॉप सिंगर रिहाना (Pop Singer Rihanna) का दिया गया बयान कॉपी करके बोल रही है। इसके बाद से ही आलिया भट्ट पर सिंगर रिहाना को कॉपी करने का इल्जाम लगाया जा रहा है। आप यहां आलिया भट्ट और रिहाना का वीडियो देख सकते हैं।