31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amitabh Bachchan ने जाहिर की खुशी, ‘जय हिंद’ लिखकर बताई बड़ी वजह

Amitabh Bachchan Post: अमिताभ बच्चन का नया पोस्ट वायरल हो रहा है। उन्होंने भारत की जीडीपी के बढ़ने और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर खुशी जताई है।

2 min read
Google source verification
Amitabh Bachchan Post

Amitabh Bachchan Post: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का पोस्ट एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ समय से बिग बी पोस्ट नहीं कर रहे थे तब फैंस चिंतित थे और अब कर रहे हैं तो सोशल मीडिया पर कमेंट की लाइन लग गई है। अमिताभ बच्चन ने भारत और भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर पोस्ट किया है और खुशी जताई है। साथ ही उन्होंने अग्निवीरों का उत्साहवर्धन करते हुए भारतीय सेना को सैल्यूट भी किया है।

अमिताभ बच्चन ने देश के मान सम्मान में किया पोस्ट (Amitabh Bachchan Post On India GDP)

अमिताभ बच्चन अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह देश के मान सम्मान में अक्सर पोस्ट करते रहते हैं। इस बार भी यही हुआ है। अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले जय हिंद और तिरंगे वाली इमोजी से शुरुआत की। आगे उन्होंने लिखा, “भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, जर्मनी और अब भारत। आगामी 2.5 से 3 साल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।”

यह भी पढ़ें: मुकुल देव के अंतिम संस्कार के बाद भाई राहुल देव हुए भावुक, ब्लैक एंड वाइट फोटो की शेयर

अमिताभ बच्चन ने भारत की जीडीपी को लेकर कही ये बात (Amitabh Bachchan Tweet On India GDP)

महानायक ने आगे सभी देशों की जीडीपी का जिक्र करते हुए लिखा, “संयुक्त राज्य अमेरिका - 30.51 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ। चीन - 19.23 ट्रिलियन डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद के साथ। जर्मनी - 4.74 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ और भारत लगभग 4 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी के साथ।"

अमिताभ बच्चन ने भारतीय सेना और अग्निवीरों को किया सैल्यूट

अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट और किया। उन्होंने भारतीय सेना और अग्निवीरों को सैल्यूट किया। उन्होंने भारतीय सैनिकों की कोलाज बनी हुई दो तस्वीरें शेयर की। जिनमें एक फोटो पर अग्निवीर लिखा हुआ है। इस तस्वीर के साथ बिग बी ने कैप्शन में लिखा, “अग्निवीर जिंदाबाद। जय भारत माता की। जय हिंद।” साथ में उन्होंने तिरंगे वाला इमोजी भी बनाया।