20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरज बड़जात्या एक और परिवारिक फिल्म की तैयारी में, 47 साल बाद राजश्री के कैम्प में लौटेंगे Amitabh Bachchan

'सौदागर (1973) के बाद राजश्री की किसी फिल्म में नजर नहीं आए अमिताभ कभी छोटे बजट की फिल्में बनाने वाले बैनर की फिल्मों का अब भारी-भरकम बजट 'राम रतन धन पायो' के पांच साल बाद फिर सक्रिय होंगे सूरज बडज़ात्या

2 min read
Google source verification
सूरज बड़जात्या एक और परिवारिक फिल्म की तैयारी में, 47 साल बाद राजश्री के कैम्प में लौटेंगे Amitabh Bachchan

सूरज बड़जात्या एक और परिवारिक फिल्म की तैयारी में, 47 साल बाद राजश्री के कैम्प में लौटेंगे Amitabh Bachchan

-दिनेश ठाकुर
कई साल फिल्म वितरण के बाद निर्माण में कदम रखते हुए ताराचंद बडज़ात्या ने साठ के दशक में राजश्री प्रोडक्शंस ( Rajshri Productions ) की स्थापना की थी। मीना कुमारी और प्रदीप कुमार को लेकर बनी 'आरती' (1962) इस बैनर की पहली फिल्म थी। इसमें लता मंगेशकर का सदाबहार गीत है- 'कभी तो मिलेगी, कहीं तो मिलेगी बहारों की मंजिल राही।' ताराचंद के बाद उनकी दूसरी और तीसरी पीढ़ी से राजश्री की मंजिल जगमगा रही है। पुराने दौर के राजश्री समेत दो-चार बैनर ही फिल्म निर्माण में सक्रिय हैं। राज कपूर का आर.के. स्टूडियो बिकने के बाद लक्ष्मी-पुत्रों के रिहायशी कॉम्प्लैक्स में तब्दील हो चुका है। फिल्म निर्माण के मामले में आर.के. फिल्म्स में कई साल से सन्नाटा है। गुलशन राय और मनमोहन देसाई के बैनर भी काफी समय से खामोश हैं।

ये क्या! फिल्म प्रमोशन के लिए सारा अली खान ने पहन ली 'कुली' नाम की अंगूठी

तब गुड़ के कारोबारी बने थे बिग बी
खबर है कि राजश्री वाले अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) को लेकर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। अमिताभ 47 साल बाद इस बैनर से हाथ मिलाएंगे। अपने संघर्ष के दिनों में उन्होंने राजश्री की 'सौदागर' (1973) में काम किया था। नरेंद्रनाथ मित्र की बांग्ला कहानी 'रस' पर आधारित इस फिल्म में उन्होंने गुड़ के कारोबारी का किरदार अदा किया था, जो कारोबारी फायदे के लिए गांव की दो महिलाओं (नूतन, पद्मा खन्ना) से प्रेम संबंध कायम करता है। 'सौदागर' के कुछ साल बाद अमिताभ वन मैन इंडस्ट्री के तौर पर उभरे। शायद उनकी सितारा हैसियत ने उन्हें राजश्री से दूर रखा, क्योंकि उस दौर में यह बैनर नए या अपेक्षाकृत सस्ते कलाकारों को लेकर फिल्में बनाता था। इन फिल्मों में कहानी और संगीत पर जोर रहता था। 'चितचोर', 'सावन को आने दो', 'तराना', 'दुल्हन वही जो पिया मन भाए, 'अंखियों के झरोखों से', 'गीत गाता चल, 'नदिया के पार' आदि उसी दौर की फिल्में हैं।

यह भी पढ़ें : तीसरी लड़की होने पर लगा लड़के के लिए ट्राई करने का आरोप, करणवीर ने दिया दिल छूने वाला जवाब


पुरानी फिल्मों की कहानियों को नया रूप
बताने की जरूरत नहीं कि अमिताभ बच्चन को लेकर राजश्री जिस फिल्म की तैयारी में है, वह पारिवारिक ड्रामा होगी। यह बैनर इसी तरह की फिल्में बनाता रहा है। एक दौर में इसकी फिल्में जीरे से बघारी गई दाल जैसी होती थीं। प्याज-लहसुन जैसे तामसी मसाले इन फिल्मों में वर्जित थे। राजश्री की नई फिल्म सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनेगी। सूरज अपने घरेलू बैनर की पुरानी फिल्मों की कहानियों को नया रूप देते रहे हैं। उन्होंने 'नदिया के पार' की कहानी 'हम आपके हैं कौन' में दोहराई, तो 'चितचोर' की कहानी पर 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' बनाई। उनकी पिछली फिल्म 'राम रतन धन पायो' (इसमें सलमान खान का डबल रोल था) दक्षिण कोरिया की 'मैस्करेड' (स्वांग) से प्रेरित थी।

180 करोड़ में बनी थी 'राम रतन धन पायो'
अपने दादा ताराचंद बडज़ात्या के दौर की छोटे बजट की फिल्मों से एकदम विपरीत सूरज फिल्म बनाने पर पैसे पानी की तरह बहाते हैं। बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' (1989) दो करोड़ रुपए में बनी थी। दूसरी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' (1994) का बजट 4.5 करोड़ रुपए था, जबकि 2015 में आई 'राम रतन धन पायो' बनाने पर उन्होंने 180 करोड़ रुपए खर्च किए।