
AndhaDhun
बॉलीवुड अभिनेता Ayushmann Khurrana की फिल्म 'Andhadhun' चीनी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ते हुए 200 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। इस मूवी में आयुष्मान खुराना के अलावा तब्बू और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका मे हैं। चीन में रिलीज होने के 13 दिन के भीतर ही इस फिल्म ने 208 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि 'अंधाधुन' ने चीन में 219.88 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही 'अंधाधुन' पांचवी भारतीय फिल्म बन गई है जिनसे चीन में इतनी अच्छी कमाई की है। फिल्म को इस वीकेंड के पहले दो दिन में ही करीब 50 करोड़ रूपए का कलेक्शन मिला है।
निर्माताओं के अनुसार 'दंगल', 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'बजरंगी भाईजान' और 'हिंदी मीडियम' के बाद 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली यह पांचवी फिल्म है। आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' को लेकर राघवन ने एक बयान में कहा, 'हमें नहीं पता था कि एक छोटे से प्रयोग के तौर पर बनाई गई फिल्म इतना लंबा सफर तय करेगी।'
Published on:
17 Apr 2019 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
