24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शख्स के लिए मौत की वजह बन गई दो दिन में 1500 करोड़ कमाने वाली फिल्म

Avatar 2: 2009 में आई फिल्म Avatar के सभी दीवाने है। जब से इस फिल्म का दूसरा पार्ट Avatar: The Way of Water आया है तभी से इस फिल्म के चाहने वाले सिनेमाघरों में लगातार इस फिल्म का मजा ले रहे हैं। दुनियाभर में दो दिन में वर्ल्ड वाइड 1500 कमाने वाली फिल्म Avatar 2 को सिनेमाघर में देखने पहुंचे एक शख्स की हुई मौत, जानें वजह

2 min read
Google source verification
avatar_2.jpg

Cinema Hall

Avatar 2 'Heart Attack' : हॉलीवुड की सबसे फेमस फिल्मों में से एक है अवतार (Avatar)। अब इसका दूसरा पार्ट अवतार 2 (Avatar 2: The Way to Water) को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म को सिनामाघरों में देखने के लिए लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही है। तो वही फिल्म अवतार 2 को सिनेमाघर में देखने पहुंचे एक शख्स की हार्ट अटैक से मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा मामला है आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम शहर का है जहां फिल्म देखते वक्त एक शख्स की हार्ट अटैक से जान चली गई है। इस हादसे से पूरा परिवार बेहद दुखी है। मृतक के घर पर मातम का माहौल छाया हुआ है। इस हादसे के बाद से आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम शहर में लोगों के बीच फिल्म अवतार-2 को लेकर डर फैल गया है। यहां के लोग अब फिल्म अवतार-2 को देखने में डर रहे हैं। तो वहीं मृतक के परिवार वालों के लिए यह हादसा काफी दर्दनाक भरा रहा। लक्ष्मीरेड्डी श्रीनु के परिवार में उनकी एक बेटी और एक बेटा है।

रिपोर्ट के मुताबिक

पीड़ित लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू अपने भाई राजू के साथ सिनेमा हॉल में अवतार 2 देखने के लिए गया था। फिल्म देखने के दौरान श्रीनू अचानक से गिर पड़े और फिर बेहोश हो गए। लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू का छोटा भाई उसे तुरंत पास के पेद्दापुरम सरकारी अस्पताल ले गया। लेकिन बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि इस युवक की तो अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : इतने विवादों के बाद भी नंबर वन सॉन्ग है 'बेशर्म रंग'

हार्ट अटैक की वजह

डॉक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू को हाई ब्लडप्रेशर की समस्या थी और फिल्म के दौरान ज्यादा एक्साइटेमेंट से उन्हें हार्ट अटैक पड़ा। आपको बता दें कि Agence France Presse की पहले की डेटा रिपोर्ट के अनुसार, इसी तरह की घटना तकरीबन 12 साल पहले भी हो चुकी है। 2010 में ताइवान में एक 42 वर्षीय व्यक्ति की भी जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार देखते वक्त दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी।
यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण की बिकिनी की कीमत सुनकर भूल जाएंगे 'भगवा' विवाद

आपको बता दें कि 14 साल के लंबे इंतजार के बाद, जेम्स कैमरून की फिल्म 16 दिसंबर को रिलाज हो चुकी है और लगातार सिनेमाहाल लोगों से खचाखच भरा हुआ है। फैंस को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। लेकिन इस तरह के हादसे लोगों को डरा भी रहे हैं।

यह भी पढ़ें : दीपिका की 'भगवा' बिकिनी विवाद भूल जाएंगे जब जानेंगे 'बेशर्म रंग' में कितने लाखों का है शाहरुख खान का लुक