28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरों के बादशाह एआर रहमान ने शुरू की नई पारी, अब अंगुलियों पर नचाएंगे बॉलीवुड स्टार्स को

इस फिल्म को विश्वेश कृष्णामूर्थि डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म ए आर रहमान के प्रोडक्शन हाउस वाई.एम मूवीस .....

2 min read
Google source verification
AR Rahman

AR Rahman

ऑस्‍कर विनिंग म्‍यूजिक कंपोजर एआर रहमान अब फिल्ममेकिंग में कदम रखने जा रह हैं। रहमान प्रोड्यूसर और राइटर के तौर पर अपनी फिल्म लेकर आ रहे है। इस फिल्म का नाम '99 Songs' है। उन्होंने अपनी फिल्म के बारे अनाउंस करते हुए ट्विटर अकाउंट से फैंस को यह खुशखबरी दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी म्यूजिक के इर्द—गिर्द बनाई गई है।

हाल ही में ए आर रहमान ने ट्वीट पर लिखा, 'मैं प्रोड्यूसर और राइटर के तौर पर अपनी पहली फिल्म अनाउंस करने को लेकर बहुत एक्साइटिड हूं। '99 songs', यह एक लव स्टोरी है। जिसकी आत्मा में संगीत है।' इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, 'यह फिल्म 21 जून 2019 को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलगु में रिलीज होगी। मैं आप सभी का प्यार, सपोर्ट और बढ़ावे के लिए शुक्रिया करता हूं।'

इस फिल्म को विश्वेश कृष्णामूर्थि डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म ए आर रहमान के प्रोडक्शन हाउस वाई.एम मूवीस और जियो स्टूडियो के तले बनी है। इस म्यूजिकल लव स्टोरी में एहन भट, तेनजिन दलहा और एलेसी वर्गीज नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में मनीषा कोइराला और लीजा रे भी नजर आएंगी।