30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Article 370 Box Office: ओपनिंग होगी शानदार या रहेगी फ्लॉप? पहले दिन यामी की फिल्म का जानें हाल

Article 370 Box Office Collection Day 1: यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' का पहले दिन का कलेक्शन कैसा रहेगा आईये जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
article_370_box_office_collection_day_1_opening_friday_prediction_yami_gautam_film_earn_5_crore_flop_or_massive.jpg

यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' पहले दिन इतने करोड़ का कलेक्शन कलेक्शन

Article 370 Box Office Collection: फिल्म 'आर्टिकल 370' आज यानी शुक्रवार 23 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म में यामी गौतम लीड रोल में हैं। आर्टिकल 370 को आदित्य जम्बाले ने डायरेक्ट किया है। अब फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी आ गया है आईये जानते हैं फिल्म अपनी ओपनिंग पर कैसी कमाई करती है। ये फिल्म पहले दिन ही ठंडे बस्ते में जाएगी या शाहिद कपूर की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को शांत करेगी? ऐसे में Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी कर दिए है।

फिल्म 'आर्टिकल 370' को आदित्य धर, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर के प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म अपने पहले दिन Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन यानी ओपनिंग पर 5 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। इस ओपनिंग कलेक्शन को शानदार नहीं कहा जा सकता। अब मेकर्स को वीकेंड पर जबरदस्त कमाई का इंतजार है।

यह भी पढ़ें: Poacher OTT Release: आलिया की ‘पोचर’ से ओटीटी पर होगा धमाका, जानें किस प्लेटफॉर्म पर काटेगी गदर

बता दें, आर्टिकल 370 में यामी गौतम के अलावा, प्रियमणि, अरुण गोविल, किरन करमरकर और राज अर्जुन लीड रोल में हैं।