21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा पर लगाया बड़ा इल्जाम, कॉमेडियन को बताया ‘बेवफा’

इन दिनों कपिल शर्मा कई वजहों से चर्चा में छाए हैं। फिलहाल जो वजह है वह उनके नाम के साथ लगा 'बेवफा' टैग है, जो उन्हें अक्षय कुमार ने दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 09, 2022

अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा पर लगाया बड़ा इल्जाम, कॉमेडियन को बताया 'बेवफा'

अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा पर लगाया बड़ा इल्जाम, कॉमेडियन को बताया 'बेवफा'

अक्षय कुमार और कपिल शर्मा के बीच दूरियां बढ़ने की खबरें आई थीl हालांकि अब अक्षय कुमार को एक बार फिर 'द कपिल शर्मा शो' पर देखा गया। इस बार वह जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन और अरशद वारसी के साथ नजर आए। वह इस अवसर पर फिल्म बच्चन पांडे का प्रमोशन करने आए थे। इसी बीच उन्होंने कपिल शर्मा को बेवफा कह दिया यहां जानिए आखिर इसकी वजह क्या थी।

साजिद नाडियाडवाला की बच्चन पांडे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, क्योंकि फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडीज लीड रोल में हैं। इस फिल्म में अरशद वारसी भी अहम रोल करते दिखाई देंगे। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने फैंस का प्यार बटोरा है। अब अपने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने 'बच्चन पांडे' के प्रचार से एक वीडियो शेयर किया, जहां उन्होंने कपिल शर्मा को अपने जीवन का बेवफा बताते हुए दर्शकों के सामने बेवफा चुनौती की शुरुआत की।

इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "बेवफ़ा...यानी धोखेबाज़। सबकी लाइफ में होता है। अभी मेरी लाइफ में है कपिल शर्मा। और आपकी? सारे बोलो बेवफ़ा के साथ रील बनाएं। ज़ोर से बोलो बेवफ़ा!"

अक्षय कुमार के शेयर करते ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। इस वीडियो में अक्षय अपने दोस्त कपिल शर्मा को अपने जीवन का बेवफा बता रहे हैं। दरअसल, ये सारा मामला अक्षय की फिल्म के प्रमोशन से जुड़ा है। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के गाने ‘सारे बोलो बेवफा’ को लेकर अक्षय और कपिल ने मिलकर एक चैलेंज लोगों को दिया है, जिसमें लोगों को बताना है कि उनकी लाइफ का बेवफा कौन है।

यह भी पढ़ें: अमृता सिंह को लेकर लोगों ने सैफ अली खान की बहन को सुनाई खरी खोटी, कर दी ऐसी हरकत

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, 'बच्चन पांडे', जिसका ट्रेलर और हाल ही में रिलीज हुए गाने 'सारे बोलो बेवफा' को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की 'बच्चन पांडे' 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट हो रही थी सलमान खान की फिल्म के लिए तैयार, मगर संजय लीला भंसाली ने सफेद साड़ी पहनाकर बना दिया गंगूबाई