
फिल्म बैड न्यूज पहले दिन इतना कलेक्शन करेगी
Bad Newz Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की फिल्म शुक्रवार यानी 19 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन करती है उसके अनुमानित आंकड़ें आ गए हैं। विक्की कौशल की फिल्म को थिएटर पर 'कल्कि 2898 एडी' और 'सरफिरा' से जबरदस्त टक्कर मिलेगी। फैंस इस मूवी में तृप्ति डिमरी के साथ उनकी हॉट केमेस्ट्री को देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। इस फिल्म से एमी विर्क भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
फिल्म 'बैड न्यूज' का डायरेक्शन आनंद तिवारी ने किया है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही हाईप बना हुआ है। वहीं, विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी पहली बार साथ में काम कर रहे हैं और ये जोड़ी फैंस को पसंद भी आ रही है। इस फिल्म के दोनों गानों ने इंटरनेट पर बवाल मचाया हुआ है। तौबा तौबा में विक्की और तृप्ति का रोमांस दर्शकों को खूब पसंद आया है। ऐसे में इस फिल्म के पहले दिन का आंकेड़ें भी सामने आ गए है। फिल्म अपनी ओपनिंग पर यानी रिलीज के पहली 19 जुलाई को 1 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है। ये अनुमातिक आंकड़े हैं जो रिलीज के बाद बदल सकते हैं।
फिल्म 'बैड न्यूज' की कहानी बेहद अलग है। इसके ट्रेलर देख जाहिर होता है कि इसमें तृप्टि डिमरी जो प्रेग्नेंट हैं, पर वह अपने बच्चे के बाप को नहीं जानती। वह विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ रिश्ते में आई होती हैं जिस वजह से पता चलता है कि दोनों ही उस बच्चे के पिता है। बाद में दोनों एक्टर बच्चे को अपनाना चाहते हैं, पर तृप्ति डिमरी दोनों का टेस्ट लेती है कि एक अच्छा बाप कौन बन सकता है। इस फिल्म की कहानी हंसी मजाक के साथ एक इमोशनल स्टोरी भी है।
Published on:
18 Jul 2024 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
