
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू
Bade Miyan Chote Miyan Vs Maidaan Advance Booking: डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की मैदान दोनों ही फिल्में ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की जाएगी। दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, आइये जानते हैं कि पहले दिन अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' ने बाजी मारी है या अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां ने गर्दा उड़ाया है...
साल 2024 में ईद के मौके पर इस बार सलमान खान नहीं बल्कि अक्षय कुमार और अजय देवगन के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों एक्टर की फिल्में एक ही दिन रिलीज होंगी। ऐसे में एडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने हैरान कर दिया है। एडवांस बुकिंग में खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ने 'मैदान' को पीछे छोड़ते हुए ज्यादा कमाई कर डाली है। अब कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार अजय देवगन को तगड़ी मात देने वाले हैं।
सैकनिल्क की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मैदान' फिल्म की एडवांस बुकिंग में अबतक 7693 टिकट की ब्रिकी हो पाई है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए फिल्म का कलेक्शन 16 लाख तक हो चुका है। वहीं, 'बड़े मियां छोटे मियां' की अब तक 9486 टिकट बिक चुकी है। फिल्म को 2630 शो मिले हैं। यानी पहले दिन फिल्म 27 लाख का कलेक्शन करेगी। अब फिल्म रिलीज को 3 दिन बाकी है माना जा रहा है कि मैदान भी एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई कर सकती है।
Published on:
07 Apr 2024 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
