26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deepika Padukone ने प्रेग्नेंसी और पति संग अनबन की खबरों के बीच किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- प्रार्थना ज्यादा…

Deepika Padukone Post: प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने एक अजीब न समझने वाला पोस्ट शेयर किया है। खबरें है कि उनके और रणवीर सिंह के बीच काफी अनबन चल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
deepika_padukone_cryptic_note_after_pregnancy_and_ranveer_singh_divorce_news.jpg

दीपिका पादुकोण ने किया क्रिप्टिक पोस्ट

Deepika Padukone Instagram Post: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाते हैं। इन दिनों दीपिका प्रेग्नेंसी फेज में हैं, सिंतबर में एक्ट्रेस बच्चे को जन्म देंगी। ऐसे में खबरें आ रहीं हैं कि दीपिका और रणवीर के बीच अनबन चल रही है। इसी बीच दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है। यह पोस्ट पढ़कर फैंस को कुछ समझ नहीं आ रहा है। कि आखिर एक्ट्रेस कहना क्या चाहती हैं...

दीपिका ने जो इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है उसमें उन्होंने लिखा है- 'कम पोस्ट करें, काम ज्यादा करें। तुलना कम करें। शिकायत कम करें। प्रार्थना ज्यादा करें। डिस्कस कम करें। हासिल ज्यादा करें।' उनका ये पोस्ट फैंस को समझ नहीं आ रहा है कि वह कहना क्या चाहती हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण अपने पहले बच्चे को जन्म अपने मायके बेंगलुरू में देंगी। ऐसे में उनका ये पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: करवा चौथ के व्रत ने बचाई जान, श्रीदेवी संग रहा अफेयर, जानें कौन है ये फेमस एक्टर

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कुछ समय पहले ही फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी। कपल ने बताया था कि दीपिका प्रेग्नेंट हैं, इसके बाद फैंस काफा खुश हो गए थे। अब जो दोनों के अलग होने की खबरें आ रही हैं वो उनके फैंस को काफी हैरान कर रही हैं और दीपिका का पोस्ट भी काफी अजीब है।