scriptBefore dying, legend Raaj Kumar gave the Gurumantra to Salman Khan | मरने से कुछ दिन पहले राजकुमार ने सलमान खान को दिया था ये 'गुरुमंत्र’, जिसे आज भी फॉलो करते हैं भाईजान | Patrika News

मरने से कुछ दिन पहले राजकुमार ने सलमान खान को दिया था ये 'गुरुमंत्र’, जिसे आज भी फॉलो करते हैं भाईजान

Published: Oct 12, 2021 03:09:11 pm

Submitted by:

Archana Pandey

हम सभी जानते हैं जब सलमान खान की राजकुमार से पहली मुलाकात हुई थी तब क्या हुआ था। वहीं, सलमान खान संग उनकी आखिरी मुलाकात उसके पलट पूरी तरह से इमोशनल कर देने वाली है।

Before dying, legend Raaj Kumar gave the Gurumantra to Salman Khan
Raaj Kumaar and Salman Khan
नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री में राजकुमार (Raaj Kumar) के एटीट्यूड को लेकर आपने कई किस्से सुने होंगे। लेकिन सलमान खान (Salman Khan) और उनसे जुड़ा एक किस्सा बेहद इंस्पायरिंग और दिल को छू लेने वाला भी है। हम सभी जानते हैं जब सलमान खान की राजकुमार से पहली मुलाकात हुई थी तब क्या हुआ था। राजकुमार ने सलमान खान की एक गलती पर उन्हें अपना एटीट्यूड दिखा दिया था। वहीं, सलमान खान संग उनकी आखिरी मुलाकात उसके पलट पूरी तरह से इमोशनल कर देने वाली है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.