
‘मैंने प्यार किया’ के सेट पर Salman Khan की हरकतों से परेशान हो गई थीं Bhagyashree
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने साल 1988 में आई रेखा की फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से अपने करियर की शुरूआत की थी, लेकिन इस फिल्म में सलमान साइड रोल में नजर आए थे, जिससे उनको कुछ खास पहचान नहीं मिली। इस फिल्म के बाद सलमान ने सोलो करियर की शुरूआत साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'मैने प्यार किया' (Mine Pyar Kiya) से अपने करियर की शुरूआत की। इस फिल्म में उनके साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) नजर आई थीं। दोनों की ही पहली फिल्म और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। उस दौर में इस फिल्म ने अंदा पैसा कमाया था। साथ ही दोनों की जोड़ी को भी साथ में खूब पसंद किया गया था।
बताया जाता है कि सलमान और भाग्यश्री फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी अच्छे दोस्त भी बन गए थे। हालांकि, सलमान की एक हरकत की वजह से शूटिंग के दौरान दोनों के बीच सेट पर थोड़ी गर्मा-गर्मी बढ़ गई थी। इस किस्से के जिक्र भाग्यश्री ने एक बार अपने इंरटव्यू के दौरान किया था और बताया था कि 'उन्होंने अफवाहों से बचने के लिए ऐसा किया था'।
भाग्यश्री ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि 'जब दोनों इस फिल्म में साथ काम कर रहे थे, तब उन्होंने अफवाहों से बचने के लिए सलमान को दूर रहने की हिदायत दे डाली थी'। एक्ट्रेस ने बताया था कि 'दिल दीवाना’ गाने की शूटिंग के दौरान सलमान ही वे पहले इंसान थे, जिन्हें मेरे और हिमालय के रिलेशनशिप के बारे में पता चला था'।
यह भी पढ़ें:Sapna Choudhary को भरी महफिल में क्यों कहना पड़ा 'मुझे और बदनाम न करें'
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि 'ऐसे में वो अकसर मेरे पीछे-पीछे मेरे कान में गाना गुनगुनाते हुए घूमते थे'। अपने इंटरव्यू में सलमान के बारे में बात करते हुए भाग्यश्री ने आगे बताया था कि 'मैं उन्हें लगातार चेतावनी दे रही थी कि लोग हमारे बारे में बातें बनानी शुरू कर देंगे, लेकिन मुझे लगातार परेशान करने के बाद उन्होंने मुझे बताया कि वे हिमालय के बारे में जानते हैं'।
भाग्यश्री ने आगे बात करते हुए बताया कि 'उन्होंने बल्कि मुझे सुझाव भी दिया कि मैं हिमालय को सेट पर बुला लूं। मुलाकात के वक्त दोनों एक-दूसरे से काफी सादगी से मिले थे'। वहीं अगर दोनों के काम की बात की जाए तो, सलमान जल्द ही दो फिल्मों 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: 4 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर एक साथ आएगा रोमांच, डर और हंसी का सैलाब!
Updated on:
03 Nov 2022 03:12 pm
Published on:
03 Nov 2022 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
