25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एल्विश की शादी के कंफर्मेशन पर भारती का बयान कहा- अब बदलेगा भाई का सिस्टम…

Bharti Statement On: एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर एल्विश की शादी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है, और अब कॉमेडियन भारती सिंह ने इस पर बड़ा बयान दे दिया है…

2 min read
Google source verification
एल्विश की शादी के कंफर्मेशन पर भारती का बयान कहा- अब बदलेगा भाई का सिस्टम...

फोटो सोर्स: एल्विश यादव और भारती सिंह के X द्वारा

Bharti And Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है कोई बयान नहीं बल्कि उनकी शादी की खबर है। सोशल मीडिया पर एल्विश की शादी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है, और अब कॉमेडियन भारती सिंह ने इस पर बड़ा बयान दे दिया है। बता दें कि इससे पहले भी ऐसी कई अफवाह इनके शादी को लेकर आ चुके है।

एल्विश की शादी के कंफर्मेशन पर भारती का बयान

हाल ही में एल्विश यादव के कुकिंग रिएलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' का एक प्रोमो सामने आया, जिसमें उन्होंने शादी को लेकर इशारा किया। प्रोमो के वायरल होते ही फैंस के बीच अब ये सवाल छा गया है कि क्या सचमुच एल्विश जल्द शादी करने वाले हैं? इस मुद्दे पर जब पैपराजी ने भारती सिंह से सवाल किया, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, 'हां, हो रही है उसकी शादी।' अब बदलेगा भाई का सिस्टम…। इतना ही नहीं जब उनसे शादी की टाइमिंग पूछी गई, तो भारती ने खुलासा किया कि 'इसी साल होगी।' बता दें कि भारती का ये जवाब सुनते ही फैंस खुशी से झूम उठे और सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है।

भारती के बयान से फैंस को मिला इशारा

हालांकि अभी तक एल्विश यादव की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन भारती के बयान ने फैंस को बड़ा इशारा दिया है। अब हर किसी की नजरें इस बात पर हैं कि एल्विश आखिर किससे शादी करने वाले हैं और शादी की तारीख कब होगी। इससे पहले एल्विश ने अपनी शादी के वेन्यू को लेकर खुलासा किया था और डेट भी बताई थी। इससे अब एल्विश यादव की शादी की चर्चा महज अफवाह नहीं रही। भारती सिंह की पुष्टि ने इस खबर को और मजबूत कर दिया है। अब बस इंतजार है उस दिन का, जब 'सिस्टम' खुद अपने फैंस को शादी का न्योता देगा।