
Shrutika Arjun Reveals Her Condition After Taking Covid 19 Vaccine: 'बिग बॉस इस समय काफी सुर्खियों में हैं 19वां सीजन आने वाला है इसलिए नहीं बल्कि बिग बॉस के कंटेस्टेंट बने कम से कम 7 लोगो की मौत हो चुकी है। हाल ही में शेफाली जरीवाला का भी निधन हो गया है। इसी बीच एक बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट रही श्रुतिका अर्जुन ने खुद को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वैक्सीन के बाद उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी। वह मरने वाली थीं उनका पूरा परिवार रोने लगा था।
श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची। इस दौरान उन्होंने बताया कि जो तकलीक उन्हें अपनी नॉर्मल डिलीवरी में नहीं हुई उससे कई ज्यादा तकलीफ उन्हें वैक्सीन लेने के बाद हुई थी। श्रुतिका अर्जुन ने कहा, "5 से 6 साल पहले मैं केवल 30 साल की थी और 30 साल की उम्र में कोई मरना नहीं चाहता। कोविड की जो वैक्सिनेशन आई थी वो मैंने भी लगवाई थी।"
श्रुतिका अर्जुन ने आगे कहा, “उस पूरी रात मेरे पति अर्जुन मेरे साथ थे और वो परेशानी ऐसी थी कि अर्जुन बार-बार मेरी सांस चेक कर रहे थे कि सब ठीक है या नहीं? अगले दिन जब सुबह मैं हिम्मत करके थोड़ी दूर चली तो मैं गिर गई। मेरा बीपी 40 था, जो कि बहुत भयावह है।"
श्रतिका ने आगे ये भी बताया कि मैं चाहकर भी आंख नहीं खोल पा रही थी वह बंद थी। बस केवल सुनाई दे रहा था कि मेरे आसपास मौजूद लोग सब रो रहे हैं। मुझे उठाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं खुद मन में ओम नम: शिवाय बोल रही थी। किसी तरह से मुझे होश आया। इसके 48 घंटे बाद अर्जुन ने मुझसे कहा कि चलो मूवी देखते हैं तो हम 'किंग कॉन्ग' देख रहे थे। लेकिन उसकी जो आवाज थी, उससे मेरे दिल की धड़कनें बहुत तेज हो गईं”
श्रतिका ने बताया, “मैं जब इस बारे में अर्जुन से बोलने की कोशिश कर रही थी, तब तक मेरा एक तरफ का गाल पीछे की ओर खिंचने लगा था। मेरा बायां हाथ ऊपर ही नहीं उठ रहा था। ये पूरी तरह से हार्ट अटैक के लक्षण थे। ये स्ट्रोक या पैरेलाइसिस जैसा था और इसने हम दोनों को डरा दिया था।" वहीं अब श्रुतिका अर्जुन का वीडियो देख कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उनकी बातों से सहमति जाहिर कर रहे हैं।
Updated on:
03 Jul 2025 10:31 am
Published on:
02 Jul 2025 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
