29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

36 बरस की हुई हेमा की बेटी ईशा देओल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल आज 36 बरस की हो गईं हैं....

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Nov 02, 2017

Esha_Deol

Esha_Deol

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल आज 36 बरस की हो गईं हैं। ईशा देओल का जन्म दो नवंबर 1981 को मुंबई में हुआ। उनकों अभिनय की कला विरासत में मिली। उनके पिता धर्मेन्द्र अभिनेता जबकि मां हेमा मालिनी जानी मानी फिल्म अभिनेत्री थी। घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण ईशा अक्सर अपनी मां के साथ शूटिंग देखने जाया करती थी। इस वजह से उनका भी रूझान फिल्मों की ओर हो गया और वह भी अभिनेत्री बनने के ख्वाब देखने लगी। ईशा देओल ने अपने कॅरियर की शुरूआत वर्ष 2002 में प्रदर्शित फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से की लेकिन दुर्भाग्य से यह फिल्म टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई। इसके बाद उन्होंने ना तुम जानो ना हम, एलओसी, कारगिल, क्या दिल ने कहा, कुछ तो है और चुरा लिया है तुमने जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन ये फिल्में भी टिकट खिड़की पर नाकार दी गई।

ईशा देओल की किस्मत का सितारा वर्ष 2004 में प्रदर्शित फिल्म धूम से चमका। यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म में ईशा देओल का किरदार कुछ हद तक ग्रे शेड्स लिए हुए था। इस फिल्म में ईशा देओल के अलावा अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और उदय चोपड़ा की भी अहम भूमिकाएं थी। इसी वर्ष ईशा की युवा भी प्रदर्शित हुई जो औसत व्यापार करने में सफल रही।

वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म नो इंट्री, ईशा देओल के कॅरियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इसके बाद ईशा ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन सफल नहीं रही। वर्ष 2012 में उन्होंने जानेमाने उद्योगपति भरत तख्तानी से शादी कर ली। ईशा देओल इन दिनों बॉलीवुड में सक्रिय नहीं है। हाल ही में ईशा देओल मां बनी हैं और आज वो अपनी बेटी राध्या के साथ अपना पहला बर्थडे सेलीब्रेट कर रहीं हैं। ईशा पांच साल बाद मां बनी हैं।