
paresh rawal famous dialogues
आज बॅालीवुड के मशहूर एक्टर परेश रावल का जन्मदिन है। कहा जा सकता है कि वह देश के उन उम्दा कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने हर किरदार में लोगों का मनोरंजन किया हो। बात विलेन, हीरो या कॅामेडियन किसी की भी हो परेश ने हर किसी रूप में लोगों के दिलों पर राज किया है। आज बड़े-बड़े स्टार्स उनकी तारीफ करते नहीं थकते। हेरा -फेरी, ओह माई गॅाड, हलचल जैसी फिल्मों में उम्दा एक्टिंग करने वाले इस कलाकार के कुछ ऐसे मशहूर डॅायलाग हैं जो लोगों के दिमाग में रचबस गए हैं। तो आइए जानते हैं उनके बारे में...
बाबूरॅाव गणपत रॅाव आपटे- हेरा-फेरी
उठाले रे बाबा..उठाले...मेरेको नहीं रे, इन दोनों को उठाले...
राधेश्याम तिवारी- हलचल
कउआ कितना भी वाशिंग मशीन में नहाले बगुला नहीं बनता
बाबूरॅाव गणपत रॅाव आपटे- हेरा-फेरी
अगर सुबह-सुबह संडास जाना है तो सिंगर बनना पढ़ेगा
फिल्म- ओह माई गॅाड
जहां धर्म है वहां सत्य के लिए जगह नहीं है..और जहां सत्य है वहां धर्म की जरुरत ही नहीं है
Updated on:
30 May 2018 06:32 pm
Published on:
30 May 2018 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
