गौरी-सुहाना खान से लेकर श्वेता-पलक तिवारी तक, जानें कौन हैं 5 ग्लैमरस सेलेब मां-बेटी की जोड़ियां
नई दिल्लीPublished: Jan 20, 2022 08:31:41 pm
हम आपको बताते हैं बॉलीवुड की स्टाइलिश मदर-डॉटर जोड़ियों के बारे में जो बॉलीवुड में अपने फैशन और स्टाइल के साथ ग्लैमर के लिए भी चर्चा में रहती हैं।
बॉलीवुड और टीवी जगत की कई ऐसी हस्तियां हैं जिनकी खूबसूरती के एक वक्त चर्चे रहे थे। आज ये सभी सेलेब्स खूबसूरत बेटियों की मां हैं। खास बात ये है कि इनकी बेटियां भी अपनी मां की तरह फैशनेबल और खूबसूरत हैं। मां-बेटी की ये जोड़ी फैशन गोल्स देती हैं। यहां हम सुनीता कपूर और सोनम और रिया कपूर की बात नहीं कर रहे हैं जो अपने स्टाइल को लेकर फेमस हैं। बल्कि यहां तो बात हो रही है स्टाइलिश मदर्स और उनकी ग्लैमरस डॉटर्स की, जो काफी कम उम्र से ही स्टाइल को लेकर फेमस हो गई हैं।