1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी को भी मात दे गए आमिर खान, चीन के राष्ट्रपति को इस तरह से बनाया अपना मुरीद

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने चीन में भी ताबड़तोड़ कमाई की है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jun 19, 2018

aamir dangal

aamir dangal

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने चीन में भी ताबड़तोड़ कमाई की है। ना सिर्फ चीन के दर्शक बल्कि चीन के President शी जिनपिंग को भी यह फिल्म खासी पंसद आई। इस बात की जानकारी भारत में पड़ोसी देश के राजदूत लुओ झाओहुई ने दी है।उन्होंने बताया कि शी जिनपिंग ने आमिर की इस फिल्म को एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार देखा है।

B'day Spl: काजल अग्रवाल को इस एक्टर ने किया था जबरन किस, मच गया था बवाल!

चीन में भी योगा का क्रेज
चीनी राजदूत ने चीन के बारे में कई दिलचस्प बताते हुए कहा कि चीन में युवा वर्ग के बीच आजकल योग अभ्यास करने, बॉलीवुड फिल्में देखने और दार्जिलिंग की चाय का लुत्फ उठाना फैशन बन गया है। लुओ ने कहा, 'चीन में बॉलीवुड फिल्मों का सबसे बड़ा प्रमोटर कौन है ? मेरे हिसाब से राष्ट्रपति शी जिनपिंग बॉलीवुड फिल्मों के सबसे प्रमुख प्रमोटर हैं। '

सलमान खान के क्लासमेट रह चुके हैं आमिर, यहां हुई थी पहली मुलाकात

चीनी दूतावास की ओर से आयोजित कार्यक्रम 'बियॉन्ड वुहान : हाउ फार एडं फास्ट कैन चाइना इंडिया रिलेशन्स गो' को संबांधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शी के बीच चीन के किंगदाओ में जो बैठक हुई वह 15 मिनट ज्यादा चली। उन्होंने जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह यह है कि राष्ट्रपति शी ने बॉलीवुड फिल्मों में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने एक बार फिर 'दंगल ' और दो अन्य फिल्में 'बाहुबली 2' और 'हिंदी मीडियम' का दोबारा जिक्र किया जो कि चीन में इस वक्त दिखाई जा रहीं हैं।'

मणिकर्णिका का फर्स्ट लुक हुआ OUT! सिर पर पगड़ी और हाथ में तलवार लिए जच रही हैं कंगना

'दंगल' ने चीन में कमाए 1000 करोड़
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने देश के साथ साथ विदेश में भी अच्छी कमाई की थी। यह चीन के फिल्म इतिहास में एक अरब युआन कमाने वाली 33वीं फिल्म बन गई। भारतीय करंसी में यह राशि करीब 1000 करोड़ रुपये है। चीन में लोकप्रिय टिकट वेबसाइट माओयान जो देश के ज्यादातर थियेटरों से जुड़ी हुई है, उसके मुताबिक 'दंगल' की कुल कमाई एक अरब युआन से भी ज्यादा हो गई है और इसके साथ ही यह चीन के सिनेमा के इतिहास के खास 32 फिल्मों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गई है।

IIFA शुरू होने से पहले ही कार्तिक को लगा झटका, पुरानी चोट के कारण नहीं करेंगे परफॉर्म