5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणवीर संह, जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े की सर्कस का सॉन्ग ‘सुन जरा…’ आउट

Cirkus Song Sun Zara Out : रणवीर संह, जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'सर्कस' का सॉन्ग 'सुन जरा...' रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग को स्पेशल लुक दिया गया है। सॉन्ग की रिलीज के बाद फैंस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

2 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Dec 16, 2022

song_sun_zara.jpg

Cirkus Song Sun Zara Out

Cirkus song Sun Zara Released: रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'सर्कस' का सॉन्ग 'सुन जरा' आज यानी की 16 दिसंबर को रिलीज हो चुका है। रिलीज होते ही इस सॉन्ग को अबतक 5 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके है। इस सॉन्ग को स्पेशल टच देने के लिए इसमें 60's का लुक यानी की रेट्रो लुक दिया गया है। इस सॉन्ग में 60 के दश्क को रीक्रिएट करने की कोशिश की गई है। सुन जरा एक रोमांटिक सॉन्ग है। इस सॉन्ग के बोल कुमार ने लिखे है और इस सॉन्ग को सिंगर पापोन और श्रेया घोसाल ने अपनी आवाज से सजाया है। इससे पहले इस फिल्म का सॉन्ग 'करेंट लगा रे' रिलीज किया गया था। जोकि फैंस को बेहद पसंद आया था। इस सॉन्ग में रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण मराठी मुलगी के लुक में नजर आईं थीं। इस फिल्म में रणवीर सिंह के डबल रोल हैं। फैंस भी रणवीर सिंह को डबल रोल में देखने के लिए बेताब है।

रणवीर सिंह का लुक
Song Sun Zara में लुक की बात करें तो रणवीर सिंह को मूछों और कपड़े के पहनावे से 60 के दशक का लुक देने की कोशिश की गई है। आपको बता दें कि फिल्म cirkus में रणवीर सिंह के डबल रोल हैं। जैकलीन के साथ नजर आए Ranveer Singh को लूज पेंट के साथ शर्ट, हॉफ स्वेटर और कोट के साथ लुक देने की कोशिश की गई है। तो वहीं पूजा के साथ दो रणवीर नजर आए उन्हें शर्ट और पेंट में सिंपल लुक दिया गया है।
यह भी पढ़ें : इतने विवादों के बाद भी नंबर वन सॉन्ग है 'बेशर्म रंग'

जैकलीन फर्नांडिस सिजलिंग लुक
फिल्म की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की बात करें तो इसमें Jacqueline Fernandez के हेयर स्टाइल से लेकर ड्रेस तक सबकुछ 60 के दशक का दिखाया गया है। ब्राउन शॉर्ट स्कर्ट के साथ शिमरी हाफ टॉप में जैकलीन का चमचमाता किसी को भी अपना दीवाना बना लेगा। सड़क पर एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आए जैकलीन और रणवीर।
यह भी पढ़ें : करीना कपूर ने हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंसलेट को कहा ‘केट तुम....', सुनकर दंग रह गए लोग


यह भी पढ़ें :समुद्र किनारे उर्फी जावेद ने बसाया अपना पैरेलल यूनिवर्स

पूजा हेगड़े का क्लासी लुक


फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की बात करें तो इसमें पूजा को येलो साड़ी के साथ ट्रेडिशनल और सिंपल लुक दिया गया है। pooja hegde की सादगी को देखकर कोई भी उनपर अपना दिल हार बैठेगा। आपको बता दें कि Film Cirkus 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के दोनों सॉन्ग फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं। अब फैंस को फिल्म सर्कस की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें : Movie Review: एकदम कड़क फिल्म है 'गोविंदा नाम मेरा', फैंस के लिए है सरप्राइज