
'टाइगर जिंदा है' के निर्देशक Ali Abbas Zafar की शादी के बाद सामने आई पत्नी की पहली तस्वीर
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों के निर्देशक अली अब्बास जफर ( Ali Abbas Zafar ) ने हाल ही शादी रचाई है। शादी के बाद पहली बार जफर ने अपनी पत्नी को सोशल मीडिया के जरिए फैंसे से मिलवाया है। उनकी पत्नी का नाम अलीसिया जफर ( Alicia Zafar ) है।
रोमांटिक फोटो शेयर कर पत्नी से फैंस को मिलवाया
अली अब्बास जफर ने 4 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपनी और अलीसिया के हाथों में हाथ डाले तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ ही अपनी शादी की सूचना भी फैंस को दी। हालांकि उन्होंने अलीसिया का चेहरा नहीं दिखाया था। इसके बाद जफर ने मंगलवार को दोनों की रोमांटिक फोटो शेयर कर पत्नी से फैंस को मिलवाया। इस फोटो में दोनों दुल्हा-दूल्हन के लिबास में नजर आए। इस पोस्ट के कैप्शन में जफर ने लिखा,'1400 साल पहले इमाम अली ने फातिमा अल-जहरा से कहा था,'मेरी सारी चिंताए और दुख गायब हो जाता है जब मैं तुम्हारे चेहरे की तरफ देखता हूं'। मुझे भी ऐसा ही महसूस हो रहा है। तुम मेरी हो पूरे जीवन के लिए।'
सेलेब्स ने दी बधाइयां
अपनी शादी और पत्नी की फोटोज शेयर करते ही बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें बधाइयां दी। इनमें दिशा पाटनी, अनन्या पांडे, प्रियंका चोपड़ा, करिश्मा कोटक, भूमि पेडनेकर, गौहर खान, दिया मिर्जा, सुनील ग्रोवर, सयानी गुप्ता, सोफी चौधरी, अमायरा दस्तूर, अर्जुन कपूर, तनवी शाह, अनूप सोनी, टिस्का चोपड़ा,मेघना कौशिक,कैटरीना कैफ,रणवीर सिंह, अंगद बेदी, एली अवराम, हुमा कुरैशी, इसाबेल कैफ व अन्य सेलेब्स शामिल हैं।
गौरतलब है कि अली अब्बास जफर ने कई फिल्मों का निर्देशन किया है। इनमें 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' (2011), गुंडे (2014), सुल्तान (2014), टाइगर जिंदा है (2017), भारत (2019) और 'खाली पीली शामिल है। उनके अगली फिल्म कैटरीना कैफ के साथ है। इसमें कैटरीना सुपरहीरो के रूप में प्रजेंट की जाएगी। हाल ही जफर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'तांडव' 15 जनवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। इसमें सैफ अली खान, डिम्पल कपाड़िया, तिग्मांशू धूलिया, जिशान अयूब, सुनील ग्रोवर, डीनो मारियो, गौहर खान, अमायरा दस्तूर जैसे कई नामी कलाकार शामिल हैं।
Published on:
05 Jan 2021 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
