
जब फिल्म निर्देशक Imtiaz Ali ने निभाया था 'आतंकी मेमन' का किरदार
बॉलिवुड को कई मोहब्बत भरी, कई बेहतरीन और यादगार फिल्मों की सौगात देने वाले हिट निर्देशक इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही है. उनका जन्म 16 जून 1971 को बिहार के दरभंगा जिले में हुआ था. इसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई पटना और जमशेदपुर से की, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी का रुख किया और वहां से थिएटर का कोर्स किया, जिसके बाद वो अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई चले आए और यहां से फिल्म मेकिंग में डिप्लोमा की पढ़ाई की.
इम्तियाज अली के बारे में ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि वो एक बेहतरीन निर्देशक हैं, लेकिन ज्यादातर लोग ये नहीं जानते कि वो एक शानदार अभिनेता भी है, जिसका उदहारण आपको अनुराग कश्यप की फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में दिखने को मिल जाएगे. इस फिल्म में इम्तियाज अली ने याकूब मेमन (Yakub Memon) का किरदार निभाया था. याकूब मेमन मुंबई ब्लास्ट्स के मुख्य आरोपी रहे आतंकी टाइगर मेमन का छोटा भाई था. याकूब सरकारी गवाब बना था, लेकिन उसे बाद में फांसी सजा दी गई थी.
इसके बाद साल 2015 में उसको फांदी दे दी गई थी. फिल्म के इम्तियाज के किरदार की इतनी सराहना की गई, लेकिन वो अपना करियर शुरूआत से ही डायरेक्शन में बनाना चाहते थे, जिसके बाद उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत हिंदी सीरियल्स 'नैनान्द कुरुक्षेत्र' और 'इम्तेहान' से की थी. इन टीवी शो का डायरेक्शन इम्तियाज ने किया. इसके बाद इम्तियाज ने फिल्म डायरेक्टर के तौर पर पहली हिंदी फिल्म 'सोचा ना था' से इंडस्ट्री में कदम रखा. इस फिल्म में अभय देओल और सोहा अली खान नजर आए थे.
उनकी ये फिल्म निर्देशित फिल्म थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद उन्होंने 'जब वी मेट', 'लव आज कल', 'रॉकस्टार', 'कॉकटेल', 'हाईवे' और 'तमाशा' जैसी बेहतरीन फिल्मों को डायरेक्ट किया, जो हिट साबित हुईं. बता दें कि इम्तियाज की शादी प्रीति अली से हुई थी, लेकिन 2012 में दोनों के बीच तलाक हो गया. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम इदा अली हैं. वहीं बताया जाता है कि इम्तियाज का पाकिस्तानी एक्ट्रेस इमान अली के साथ रिलेशनशिप था, जो साल 2014 में टूट गया.
Published on:
16 Jun 2022 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
