‘आपको क्या…’, जब लोगों ने Urfi Javed से पूछा – ‘रोज एयरपोर्ट पर क्यों जाती हो?’
विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट पर काफी संख्या में यूजर्स भी कमेंट्स कर रहे हैं. यूजर्स विवेक के पक्ष में भी बात कर रहे हैं और उनके खिलाफ भी बोल रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘अपने खुद के एंटरटेनमेंट और इनका आईक्यू लेवल देखने तक ठीक है तो ऐसे लोगो को प्लेटफॉर्म ही मत दो जहां पर ये लोग इसके जैसे और लोगो को कॉन्फिडेंस दे वो कुछ भी बोलो और आपका झूठ फैलाने के लिए आपको प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे लोगो को इग्नोर करना कर्ण हाय बेस्ट हे’. दूसरा यूजर लिखता है ‘इसको तो वैसे भी कुछ नहीं पता’.
एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘हमेशा से सुनते आए है कि अधूरा ज्ञान बहुत खतरनाक होता है और आज साक्षात देख भी लिया और आज ये भी समझ आया की ये इतने बकवास और बेतुके ट्वीट्स क्यों करती थी. ऐसे लोगो को इतना बड़ा प्लेटफार्म देना भी गलत है जो समाज में बस एक प्रोपगैंड फैलाने के लिए ही काम करते है’. इसके अलावा भी उनके ट्वीट पर ऐसे बेहद से ट्वीट देखने को मिल जाएंगे. इसके साथ ही विवेक अक्सर ही बॉलीवुड के कई सारे ऐसे सेलेब्स के बारे में बात करते रहते हैं.