script‘ऐसे बॉलीवुडिया और झूठे फेक्ट की वजह से मरा कन्हैयालाल’, Swara Bhaskar का वीडियो शेयर कर निर्देशक ने कही ये बात, लोग बोले – ‘आप भी तो इंडस्ट्री से हो’ | Director Vivek Agnihotri Big Statement On Swara Bhaskar | Patrika News
बॉलीवुड

‘ऐसे बॉलीवुडिया और झूठे फेक्ट की वजह से मरा कन्हैयालाल’, Swara Bhaskar का वीडियो शेयर कर निर्देशक ने कही ये बात, लोग बोले – ‘आप भी तो इंडस्ट्री से हो’

उदयपुर टेलर कन्हैयालाल की हत्या के मामले पर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने स्वारा भास्कर (Swara Bhaskar) का एक वीडियो शेयर करते हुए उनपर तंज कसा है.

Jul 01, 2022 / 01:59 pm

Vandana Saini

Director Vivek Agnihotri Big Statement On Swara Bhaskar

Director Vivek Agnihotri Big Statement On Swara Bhaskar

इन दिनों उदयपुर टेलर कन्हैयालाल की हत्या का मामला काफी गरमाया हुआ है, जिसको लेकर हर कोई अपनी बात रख रहा है. मामला सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है, जिसको लेकर कई गुट बन चुके हैं. सब अलग-अलग तरीके से इस मामले पर अपनी बात को रख रहे हैं. ऐसे में नेता से लेकर अभिनेता इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं और कन्हैया लाल के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. ऐसे में ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने भी अपनी बात रखी है.
इतना ही नहीं उन्होंने साथ में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) का एक पुराना वीडियो साझा किया है, जिसको लेकर उन्होंने ये दावा किया है कि ‘ऐसे बॉलीवुडिया और गलत फेक्ट्स की वजह से कन्हैया लाल की हत्या हुई है’. निर्देशक का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. अपने इस ट्वीट में विवेक लिखते हैं ‘Hypothesis. कन्हैयालाल खतरनाक झूठ, नकली डर और CAA पर बॉलीवुडियों, फैक्ट-चेकर्स और अर्बन नक्सलियों द्वारा बनाई गई सांप्रदायिक गलत सूचनाओं के कारण मारा गया. ये असली नरमपंथी हैं जो अपनी योजनाओं को अंजाम देने के लिए कट्टरपंथियों का इस्तेमाल करते हैं. सही या गलत?’.
यह भी पढ़ें

‘आपको क्या…’, जब लोगों ने Urfi Javed से पूछा – ‘रोज एयरपोर्ट पर क्यों जाती हो?’

https://twitter.com/hashtag/UrbanNaxals?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट पर काफी संख्या में यूजर्स भी कमेंट्स कर रहे हैं. यूजर्स विवेक के पक्ष में भी बात कर रहे हैं और उनके खिलाफ भी बोल रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘अपने खुद के एंटरटेनमेंट और इनका आईक्यू लेवल देखने तक ठीक है तो ऐसे लोगो को प्लेटफॉर्म ही मत दो जहां पर ये लोग इसके जैसे और लोगो को कॉन्फिडेंस दे वो कुछ भी बोलो और आपका झूठ फैलाने के लिए आपको प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे लोगो को इग्नोर करना कर्ण हाय बेस्ट हे’. दूसरा यूजर लिखता है ‘इसको तो वैसे भी कुछ नहीं पता’.
https://twitter.com/vivekagnihotri/status/1542716102412685312?ref_src=twsrc%5Etfw

एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘हमेशा से सुनते आए है कि अधूरा ज्ञान बहुत खतरनाक होता है और आज साक्षात देख भी लिया और आज ये भी समझ आया की ये इतने बकवास और बेतुके ट्वीट्स क्यों करती थी. ऐसे लोगो को इतना बड़ा प्लेटफार्म देना भी गलत है जो समाज में बस एक प्रोपगैंड फैलाने के लिए ही काम करते है’. इसके अलावा भी उनके ट्वीट पर ऐसे बेहद से ट्वीट देखने को मिल जाएंगे. इसके साथ ही विवेक अक्सर ही बॉलीवुड के कई सारे ऐसे सेलेब्स के बारे में बात करते रहते हैं.

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘ऐसे बॉलीवुडिया और झूठे फेक्ट की वजह से मरा कन्हैयालाल’, Swara Bhaskar का वीडियो शेयर कर निर्देशक ने कही ये बात, लोग बोले – ‘आप भी तो इंडस्ट्री से हो’

ट्रेंडिंग वीडियो