
इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मिनटों में ठुकरा कर अपने ही पैरों पर कुलहाड़ी मार चुकी हैं Disha Patani
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही है. वो अपनी दमदार फिटनेस के साथ-साथ जबरदस्त अदाकारी के लिए फैंस के बीच खूब पसंद की जाती हैं. दिशा पाटनी ने इंडस्ट्री की कम फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्होंने कम समय में ही अपनी शानदार पहचान बनाई है और इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में अपना नाम लिखवा चुकी हैं. दिशा के फैंस उनके हर अंदाज से बेहद प्यार करते हैं. मार्श आर्ट में एक्सपर्ट दिशा टाइग श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं.
दिशा ने अपने करियर की शुरूआत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से की थी. फिल्म में उनका किरदार भले ही छोटा छा, लेकिन उन्होंने इस किरदार से फैंस के दिलों में अपने लिए बड़ी जगह बनाई है. इसके अलावा दिशा 'बागी 2', 'भारत' और 'मलंग' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिशा ने कई एक्ट्रेसेस की तरह कुछ हिट फिल्मों को ठुकरा कर अपनी ही पैरों पर कलहाड़ी मारी है. आज हम आपको उन्हीं रिजेक्ट फिल्मों के बादे में बताने जा रहे हैं.
पुष्पा (Pushpa)
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का क्रेज आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के एक गाने 'ऊ अंतावा' के लिए दिशा को ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था, जिसके बाद ये गाना एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु को ऑफर हुआ और वो इस गाने से लोगों की पहली पसंद बन गईं.
मिशन मंगल (Mission Mangal)
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' में कई एक्ट्रेसेस एक साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं, जिसमें विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कृति कुल्हारी और नित्या मेनन का नाम शामिल है, लेकिन इस फिल्म के लिए भी दिशा पाटनी को ऑफर पहुचा था, जिसके उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था और आज वो इसके लिए जरूर पछताती होंगी.
लाइगर (Liger)
इन दिनों साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइगर' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. दोनों एक साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि अनन्या के पहले फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का ऑफर दिशा को किया था, लेकिन उन्होंने किसी कारण के चलते इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था.
मर्डर 4 (Murder 4)
वहीं 'मर्डर' फिल्म की फ्रेंचाइजी की बातें इन दिनों काफी जोरों पर है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का चौथा पार्ट यानी 'मर्डर 4' को लाने की बात कही जा रही है, जिसके लिए कथित तौर पर दिशा को ऑफर किया गया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. बताया तो ये भी जा रहा है कि उनके बॉयफ्रेंड टाइगर ने उन्हें फिल्म ना करने के लिए कहा था.
Published on:
13 Jun 2022 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
