
Siddharth Malhotra
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है। जिसके चलते तमाम फिल्मों की शूटिंग को भी रोक दिया है। सभी अभिनेता और अभिनेत्रियां घरों में सेल्फ आइसोलेशन में है। घरों में कैद होने की वजह से सभी बड़े ही अलग ढंग से अपना टाइम पास कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक् एक्ट्रर सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Siddharth Malhotra ) की एक वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में सिद्धार्थ खान बनाते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
View this post on InstagramA post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on
सिद्धार्थ की इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो प्रॉन बनाते नज़र रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में सिद्धार्थ ने लिखा है- “कुछ नया सीखने में कभी देरी नहीं होती। मैं पहली बार बटर गार्लिक प्रॉन्स बनाने की कोशिश कर रहा हूं। हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश में लगा हूं।“ उनके इस अंदाज को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वीडियो अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं।
View this post on InstagramA post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on
बता दें डायरेक्टर करण जौहर ( Karan Johar ) की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ ( Student Of The Year ) से बॉलीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने धमाकेदार एंट्री मारी थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद भी किया गया। हाल ही सिद्धार्थ की फिल्म ‘मरजांवा’ ( Marjaavaan ) आई थी। जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। अपकमिंग की बात करें तो जल्द ही वो ‘शेरशाह’ ( Shershaah ) में दिखाई देगें। ये फिल्म परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा ( Vikram Batra ) की लाइफ पर आधारित है।
Published on:
24 Mar 2020 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
