scriptEminem Lose Yourself Song Recreated by Dhinchak Pooja | ‘दुनिया खत्म होने का एक और संकेत’, Dhinchak Pooja ने इस हॉलीवुड गाने को किया रीक्रिएट; यूजर्स कह रहे ऐसी बातें | Patrika News

‘दुनिया खत्म होने का एक और संकेत’, Dhinchak Pooja ने इस हॉलीवुड गाने को किया रीक्रिएट; यूजर्स कह रहे ऐसी बातें

Published: Jun 12, 2022 04:19:15 pm

Submitted by:

Vandana Saini

'सेल्फी मैंने ले ली आज' गाने को गा कर फेमस हुए और दो रात के लिए बिग बॉस में गईं सिंगर ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) का नया गाना आ चुका है, जो एक हॉलीवुड गाने का रीक्रिएट किया है.

Dhinchak Pooja ने इस हॉलीवुड गाने को किया रीक्रिएट
Dhinchak Pooja ने इस हॉलीवुड गाने को किया रीक्रिएट
'सेल्फी मैंने ले ली आज' और 'दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर' जैसे गानों से फेमस हुई ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) दो रात बिग बॉस में भी रह चुकी हैं. इसके अलावा वो अपने अतरंगी गानों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स और मीम्स के निशाने पर रहती हैं. वहीं हाल में उनका एक नया गाना आ चुका है, जो एक हॉलीवुड सिंग के गाने का रीक्रिएट है. इस गाने के आने के बाद यूजर्स और ट्रोल्स उनकी खूब तांग खिंच रहे हैं. हाल में ढिंचैक पूजा हॉलीवुड रैपर एमिनेम (Eminem) के गाने 'लूज योरसेल्फ' (Lose Yourself) को रीक्रिएट किया है.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.