'Kartik Aryan ने Akshay Kumar को रिप्लेस कर दिया', एक्टर की इस बात पर यूजर्स बोले - 'अपनी बताओ?'
Published: Jun 12, 2022 04:16:44 pm
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भूलैया 2' अभी तक कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ी चुकी हैं. वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में एक्टर ने ट्वीट कर दोनों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.


KRK Tweet On Akshay Kumar Aur Kartik Aaryan's Film
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भूलैया 2' पिछले महीने 20 मई को रिलीज हुई थी, जिसके बाद से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही हैं. शुरूआत में सभी ये मान रहे थे कि फिल्म कुछ खास चल नहीं पाएगी, लेकिन फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. वहीं 3 जून को अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई. वहीं इन दोनों को लेकर एक्टर और फिल्म क्रिटिक कहे जाने वाले केआरके (KRK) ने बड़ा बयान दिया है. केआरके सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं.