Aamir Khan की इस फिल्म का उदाहरण देते हुए Kangana Ranaut ने कहा - 'हिंदू होने पर गर्व'
Film #BhoolBhulaiya2 collected ₹1.50Cr on 4th Friday and #SamratPrithviraj collected ₹1.25Cr on 2nd Friday! Bhai Jaan @akshaykumar you did replace someone in Bollywood and @TheAaryanKartik has replaced you. Amit Ji replaced #RajeshKhanna Sahab. Daur Aana Jana Hai Bhai.
— KRK (@kamaalrkhan) June 11, 2022
केआरके का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. केआरके एक ट्वीट करते हुए लिखा कि 'फिल्म भूल भुलैया 2 ने चौथे शुक्रवार को 1.50 करोड़ रुपये कमाए, जबकि दूसरे शुक्रवार को अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज ने 1.25 करोड़ रुपये कमाए. भाई जान अक्षय कुमार, आपने किसी को बॉलीवुड में रिप्लेस किया और कार्तिक आर्यन ने आपको रिप्लेस किया. अमित जी (अमिताभ बच्चन) ने राजेश खन्ना साहब को रिप्लेस किया था. दौर आना जाना है भाई'. वहीं इससे पहले केआरके 'सम्राट पृथ्वीराज' को लेकर अक्षय कुमार को कई बार ट्रोल कर चुके हैं.
Film #SamratPrithviraj collected ₹1.50Cr on 2nd Saturday.
— KRK (@kamaalrkhan) June 12, 2022
बता दें कि अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म की कमाई धीरे-धीरे गिरती जा रही है. फिल्म ने अभी तक कुल 55.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं दूसरी ओर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी, तब्बू की फिल्म 'भुल भूलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर छाई रही. फिल्म रिलीज के 19वें दिन भी करोड़ों में कमाई की है. फिल्म का कुल कलेक्शन अभी तक 164.71 करोड़ रुपये हो गया है और अब भी कमाई जारी है. कार्तिक आर्यन की ये फिल्म अक्षय की फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है.