14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Emraan Hashmi को महेश भट्ट ने दी थी वॉर्निंग, बोले- अगर तुमने ये नहीं किया तो…

Emraan Hashmi And Mahesh Bhatt: इमरान हाशमी ने महेश भट्ट को लेकर खुलासा किया है। एक्टर ने अपनी पहली फिल्म और महेश भट्ट को लेकर कई बाते बताई हैं...    

less than 1 minute read
Google source verification
emraan_hashmi_warning_director_mahesh_bhatt_now_actor_revealed_his_debut_movie_footpath_struggle.jpg

इमरान हाशमी ने महेश भट्ट को दी थी वॉर्निंग

Emraan Hashmi And Mahesh Bhatt: डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट को लेकर बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने 21 साल बाद हैरान करने वाले बयान दिए हैं। एक्टर ने अपनी डेब्यू फिल्म 'फुटपाथ' (Footpath) पर बात की। उन्होंने बताया कि महेश भट्ट ने उन्हें वॉर्निंग दी थी और फिल्म से निकालने की धमकी भी दी थी।


बता दें, इमरान हाशमी ने 2003 में बॉलीवुड में फिल्म 'फुटपाथ' से डेब्यू किया था। अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यू में बताया, 'फुटपाथ' फिल्म के डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) थे और महेश भट्ट और मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) दोनों इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे ऐसे में भट्ट परिवार इस फिल्म में अपना हस्तक्षेप दे सकता था और महेश भट्टने ऐसा किया भी, वह फुटपाथ को लेकर काफी सीरियस थे तो उन्होंने महेश भट्ट को वॉर्निंग दी, उन्होंने कहा अगर पहले शॉट्स या फिर उसके बाद के शॉट्स में शूटिंग के वक्त अच्छा काम नहीं किया तो वह मुझे इस फिल्म से बाहर निकाल देंगे।'

यह भी पढ़ें: War 2 का ऋतिक रोशन ने BTS वीडियो किया शेयर, फैंस को आ रहा पसंद

इमरान हाशमी ने आगे बताया, "मैं काफी डर गया था काफी नर्वस भी हो गया था। पर मैंने अच्छा काम किया अपना बेस्ट दिया।" वर्कफ्रंट की बात करें तो इमरान हाशमी ने हाल ही में 'टाइगर 3' में विलेन बनकर फैंस का खूब प्यार लुटा और अब वह पवन कल्याण (Pawan Kalyan) स्टारर फिल्म 'ओजी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से इमरान हाशमी तेलुगु इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रहे हैं। ये फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा होगी। वहीं, एक्टर की नई वेब सीरीज 'शोटाइम' (Showtime) 8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) स्ट्रीम होगी।

यह भी पढ़ें: पिता संग लिपलॉक, शराब से पहुंची मौत की कगार तक, अनोखा है सफर