16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान को हिट बनाने वाले मशहूर लेखक जलीस शेरवानी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

जलीस शेरवानी ने अधिकतर सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों के डायलॉग और गाने लिखे थे।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Aug 02, 2018

famous writer jalees sherwani passed away

famous writer jalees sherwani passed away

बॉलीवुड के लिए ये साल काफी गमगीन रहा है। 'तारक मेहता' के डॉ. हाथी और रीता भादुड़ी के बाद अब मशहूर गीतकार और स्क्रीन राइटर जलीस शेरवानी नहीं रहे। जलीस लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते कल उनकी मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर अस्पताल से उनके निवास स्‍थान ओशिवारा, अंधेरी पश्चिम ले जाया गया।

सलमान फिल्मों के लिए डायलॉग:
जलीस शेरवानी ने अधिकतर सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों के डायलॉग और गाने लिखे थे। उन्होंने आखिरी बार सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के लिए गाने लिखे थे। 'टाइगर जिंदा है' से पहले जलीस ने सलमान की फिल्म 'गर्व', 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'दबंग', 'दबंग 2', 'वांटेड' और 'हैलो ब्रदर', 'बागी' के भी गाने लिख चुके हैं।

उत्तर प्रादेश के रहने वाले थे जलीस:
जलीस शेरवानी यूपी के कासगंज के रहने वाले थे। इसके साथ ही वह फिल्म राइटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुक हैं। उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में काफी मेहनत और लगन से काम किया। जिसके बल पर वह इंडस्ट्री के जाने माने राइटर्स के तौर पर माने जाते थे। सलमान की फिल्मों के अलावा उन्होंने उन्‍होंने 'प्रतिघात', 'कनवरलाल', 'संग्राम', 'एक था राजा', 'माफिया' जैसी फिल्मों के लिए भी डायलॉग लिखे थे।

PICS: मनीष मल्होत्रा के लिए एक्स गर्लफ्रेंड के साथ रैंप पर वॉक करेंगे सलमान खान, रिहर्सल की तस्वीरें आईं सामने

प्रियंका-सोनम के बाद Brides today की कवर गर्ल बनीं ऐश्वर्या राय, कातिलाना अंदाज में आईं नजर

इस कारण मीना कुमारी कैमरे के सामने छुपाती थीं अपना बायां हाथ, जानें उनके जीवन से जुड़ी कई Controversy

पीले रंग की ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही हैं प्रिया प्रकाश, पूल किनारे की तस्वीरें की शेयर

प्रियंका की शादी पर बोले शाहरुख— मैं भी कर रहा हूं शादी, जरूर आना

Vogue ब्यूटी अवॉर्ड में छाया बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का रेड लुक, खूबसूरत तस्वीरें आईं सामने

#himeshreshammiya #salmankhan

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on