23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fighter Box Office: ‘फाइटर’ का बुधवार को निकला दम, फिर भी 1 हफ्ते में उड़ा ले गई करोड़ों नोट

Fighter Box Office Collection Day 7 Prediction: 'फाइटर' के बुधवार के अर्ली ट्रेड के आंकड़े आ गए हैं। फिल्म का कलेक्शन लगातार गिरता जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
fighter_box_office_collection_day_7_wednesday_prediction_hrithik_roshan_movie_earn_continue_down.jpg

फाइटर ने 7वें दिन किया इतना कम कलेक्शन

Fighter Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर फाइटर को रिलीज हुई 7 दिन हो गए हैं। फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हुई थी। अब 7वें दिन फाइटर का कलेक्शन बेहद बुरी तरह से लुढ़का है। फिल्म ने पहले दिन से लेकर 5 दिनों तक तूफानी कमाई की थी। छठे दिन से लगातार फाइटर की कमाई औंधे मुंह गिरी है। अब Sacnilk के अर्ली ट्रेड के आंकड़े भी आ गए हैं जो काफी हैरानी वाले हैं। सैकनिल्क के अनुसार 7वें दिन भी कलेक्शन लुढ़क सकता है।

7वें दिन धड़ाम हुआ फाइटर का कलेक्शन (Fighter Box Office Collection Day 7)
Sacnilk के अर्ली ट्रेड के अनुसार फाइटर का पत्ता जल्द बॉक्स ऑफिस से साफ हो सकता है। माना जा रहा है कि जितना कलेक्शन फाइचर ने वीकेंड पर किया था अब वीकडेज में उतना ही खराब कलेक्शन कर रही है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर रिलीज के सातवें दिन यानी 31 जनवरी बुधवार को 4.45 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। पर ये आंकड़े शाम होते-होते बदल सकते हैं। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 138.45 करोड़ हो सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘फाइटर’ हुई सुपरहिट तो ‘वॉर 2’ पर ऋतिक ने दिया बड़ा हिंट, बोले- कबीर बनना है मुश्किल पर...

फाइटर का 1 हफ्ते का कलेक्शन (25 Janusry to 30 January)

पहला दिन- 22.5 करोड़
दूसरे दिन- 39.5 करोड़
तीसरा दिन- 27.5 करोड़
चौथा दिन- 29 करोड़
पांचवां दिन- 8 करोड़
छठा दिन- 7.5 करोड़