
Siddharth Anand: बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद एक इंटरनेशनल थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं। ये फिल्म गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जीवन की एक सच्ची घटना पर आधारित है।
इसकी कहानी एक ग्रह युद्ध पर बेस्ड होगी। ये कोलंबिया का 52 साल पुराना गृहयुद्ध था जिसे गुरूजी ने बिना एक भी गोली चलाए सुलझा दिया था।
इस संदर्भ में नीतू महावीर जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। ये एक वीडियो पोस्ट है जिसमें श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) को अलग-अलग इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर सम्मानित किया जा रहा है। नीतू महावीर जैन ने वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए ये जानकारी दी है।
उन्होंने पोस्ट में बताया है कि सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन एक इंटरनेशनल थ्रिलर फिल्म बनाने के लिये साथ आ रहे हैं। इस कहानी को बताना जरूरी है क्योंकि 52 साल पहले गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी की वजह से ही बिना एक भी गोली चलाए कोलंबिया का गृहयुद्ध सुलझा था।
इस फिल्म की कहानी लैटिन अमेरिका की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसे दुनिया भर के दर्शकों के लिए बनाया जाएगा। इसमें दुनिया भर से कई मशहूर कलाकार और क्रू मेंबर्स शामिल होंगे।
Updated on:
14 Jul 2024 05:10 pm
Published on:
14 Jul 2024 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
