3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंसर से पीड़ित मशहूर निर्देशक कल्पना लाजमी का हुआ निधन, सलमान-आमिर के थी बेहद करीब

कल्पना लाजमी का रविवार सुबह 4.30 बजे मुंबई में निधन हो गया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 23, 2018

Filmmaker kalpana lajmi passes away suffering from kidney cancer

Filmmaker kalpana lajmi passes away suffering from kidney cancer

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर निर्देशक कल्पना लाजमी का रविवार सुबह 4.30 बजे मुंबई में निधन हो गया। इस इंडस्ट्री को 'रुदाली’, 'दमन' और 'दरमियान' जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाली डायरेक्टर काफी समय से किडनी कैंसर से जूझ रही थीं। बताया जा रहा है कि उनका देहांत अस्पताल में हुआ। कल्पना लाजिमी पेंटर ललिता लाजमी और फेमस डायरेक्टर गुरू दत्त भतीजी हैं। उनकी इस खबर से पूरी बॅालीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। इस वक्त पूरा बॅालीवुड उनकी मौत पर अपना शोक जता रहा है।

ये भी पढ़ें: कभी तनुजा ने गुरुदत्त से कह दी थी ये बड़ी बात, जानें उनके बारे में कई और खास बातें...

गौरतलब है कि कल्पना की साल 2001 में आई फिल्म दमन के लिए एक्ट्रेस रवीना टंडन को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा उन्हें फिल्म 'रुदाली' के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। बता दें बतौर निर्देशक कल्पना ने 2006 में आई फिल्म चिंगारी में काम किया था। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और सुष्म‍िता सेन नजर आए थे।

ये भी पढ़ें: पिता से लड़ झगड़कर मुंबई आए गए थे प्रेम चोपड़ा, जानें कैसा था उनका फिल्मी सफर...

ये भी पढ़ें: BIGG BOSS 12: दीपक ने की सारी हदें पार! कंटेस्टेंट की सेक्सुएलिटी पर सवाल कर कहा-उनसे डर रहा हूं...

कई महीने पहले कल्पना अपने पति संगीतकार भूपेन हजारिका की पुण्यतिथि पर आयोजित एक शोक समारोह में गई थीं। इसके बाद से ही उनकी तबियत बिगड़ गई। उस दौरान उनके ड्राइवर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। कल्पना का हफ्ते में चार बार डायलिसिस होता था। उनके डायलिसिस का खर्च बी टाउन के जाने-माने स्टार्स उठाते थे। इसमे आमिर खान और सलमान खान का नाम भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 12: क्या अनूप-जसलीन करने जा रहे हैं शादी, किचन एरिया में पक रही है दोनों की खिचड़ी?

ये भी पढ़ें: क्या 'लवयात्रि' को लेकर सलमान और उनके जीजा के खिलाफ FIR हुई दर्ज? यहां जाने सच्चाई