scriptGahraaiyaan : Deepika Padukone shares romantic apology with Siddhant | Gahraaiyaan : Deepika Padukone ने जन्मदिन पर साझा किया रोमांटिक पोस्टर, Siddhant Chaturvedi संग कर रही रोमांस | Patrika News

Gahraaiyaan : Deepika Padukone ने जन्मदिन पर साझा किया रोमांटिक पोस्टर, Siddhant Chaturvedi संग कर रही रोमांस

Published: Jan 05, 2022 01:06:16 pm

Submitted by:

Manisha Verma

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का आज जन्मदिन है। दीपिका आज 36वें जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली है। दीपिका अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपने फैंस को तोहफा दिया है।अपनी आगामी फिल्म 'गहराइयां' का पोस्टर साझा है। उन्होंने फिल्म से अपना, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा का पोस्टर साझा किया है।

deepika_padukone.jpg
Gehraaiyaan Posters: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने फैंस को को अपने 36वें जन्मदिन पर तोहफा देते हुए अपनी आगामी फिल्म 'गहराइयां' का पोस्टर साझा है. उन्होंने फिल्म से अपना, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा का पोस्टर साझा किया है. फिल्म के एक पोस्टर में वो सिद्धांत को रोमांटिक अंदाज में किस करती हुई भी नजर आ रही हैं. उनकी ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होनी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.