Ganapath Box Office: टाइगर की 'गणपत' पर शनिवार रहा भारी, दूसरे दिन कलेक्शन हुआ फ्लॉप
मुंबईPublished: Oct 22, 2023 09:29:21 am
Ganapath Box Office Collection Day 2: टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत का दूसरे दिन भी कलेक्शन बेहद बुरा हाल रहा। टाइगर वीकेंड पर भी कमाल नहीं दिखा पाए।


टाइगर श्रॉफ के साथ गणपत में अमिताभ बच्चन भी है
Box Office Collection: शनिवार को टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म गणपत को रिलीज हुए 2 दिन हो चुके हैं रविवार को फिल्म का तीसरा दिन हैं पर फिल्म लगातार खुद को फ्लॉप साबित कर रही है अपने ओपनिंग पर ही गणपत कोई कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के फैंस गणपत को उनकी अबतक की सबसे फ्लॉप फिल्म बता रहे हैं। फिल्म से इस वीकेंड कई उम्मीदे थीं जो खत्म होती दिख रही है क्योंकि शनिवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है इसके अनुसार गणपत (Ganapath) का शनिवार का भी बंटा धार ही रहा Sacnilk के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के अनुसार रिलीज के दूसरे दिन 'गणपत' ने काफी कम बिजनेस किया है