
Kriti Sanon Ganpath Poster
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kirti Sanon) और एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने एक साथ बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखा था। दोनों ने सात साल पहले फिल्म होरीपंती से अपना डेब्यू किया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। साथ ही, टाइगर और कृति की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया। हालांकि इसके बाद दोनों ने कोई फिल्म साथ नहीं की। लेकिन अब दोनों की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म का नाम है 'गणपत'।
कृति का दिखा धमाकेदार लुक
'गणपत' (Ganpath) फिल्म टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इसमें कृति का धमाकेदार लुक देखने को मिल रहा है। पोस्टर में वह बाइक चलाती हुई नजर आ रही हैं। उनका रेसर लुक काफी कूल लग रहा है। उनके लुक से साफ है कि कृति इस फिल्म में कुछ अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं।
जस्सी के रोल में आएंगी नजर
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कृति ने फिल्म में अपने किरदार के नाम का भी खुलासा किया है। 'गणपत' में कृति 'जस्सी' के रोल में दिखाई देंगी। मोशन पोस्टर के बैकग्राउंड में टाइगर श्रॉफ की आवाज सुनाई दे रही हैं। वह कह रहे हैं, 'अपुन का लव स्टोरी इधर से शुरु हुआ।'
टाइगर के साथ काम करने पर जताई खुशी
सात साल बाद टाइगर के साथ एक बार फिर काम करने पर कृति ने कहा कि वह 7 साल बाद टाइगर के साथ जुड़कर काफी एक्साइटेड हैं। वह काफी वक्त से किसी एक्शन फिल्म में काम करना चाहती थीं और अब वह फिल्म गणपत का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। कृति ने कहा कि वह दर्शकों को अपने किरदार से मिलवाने के लिए काफी एक्साइटिड हैं। बता दें कि 'गणपत' फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी। फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा।
Published on:
10 Feb 2021 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
