3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेमा मालिनी का बड़ा बयान! कहा इस सुपरस्टार का व्यवहार था अजीब, मैं नहीं देती थी भाव

उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि एक जमाने में उन्हें फिल्मों से रिजेक्ट कर दिया गया था।

2 min read
Google source verification
hema

नई दिल्ली। बॉलिवुड ऐक्टर राजेश खन्ना अपने समय के पहले सुपरस्टार कहे जाते हैं। जिनको लेकर हेमा मालिनी ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेमा मालिनी का कहना है कि राजेश खन्ना उनके साथ थोड़ा अजीब व्यवहार करते थे। हेमा ने बताया कि जब हम दोनों साथ काम कर रहे थे तब राजेश बहुत बड़े सुपरस्टार थे और इसी वजह से उनका स्टारडम हमेशा उनके साथ रहता था। हेमा बताती हैं वे सेट पर लेट आया करते थे और वे बहुत ही अनप्रफेशनल व्यवहार करते थे।

रिपोर्ट मुताबिक हेमा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्या बात थी लेकिन राजेश खन्ना के साथ कुछ तो ऐसा था जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं था। शुरुआती दिनों में तो वह मेरे साथ अच्छा व्यवहार करते थे। इसमें भी कोई दो राय नहीं कि वह उस समय सुपरस्टार थे और कई लड़कियां उनकी दीवानी थीं लेकिन मैं एक को-स्टार होने के वजह से उन्हें ज्यादा भाव नहीं देती थी।' हेमा के अनुसार, 'राजेश खन्ना को लगता था कि मुझमें गुरूर है और मुझे लगता था कि वह खुद को लेकर काफी सीरियस हैं और खुद से बाहर नहीं आ पाते हैं।' वैसे इन सबके बाद भी राजेश खन्ना और हेमा मालिनी की एक साथ 13 फिल्में आईं, जिसमें सुपरहिट फिल्म 'प्रेम नगर' भी शामिल थी।

उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि एक जमाने में उन्हें फिल्मों से रिजेक्ट कर दिया गया था। हेमा के मुताबिक उन्हें साउथ की फिल्मों तक में एंट्री नहीं मिल पा रही थी। बता दें कि बॉलीवुड में ऋषि कपूर , करण जौहर और रेखा जैसी कई शख्सियतों की जिंदगी पर किताब आ चुकी है। अब इस कड़ी में एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी का नाम भी शामिल हो गया है। हेमा ने यह बात तब बताई जब वह हाल ही में अपनी बायॉग्रफी लॉन्च कर रही थीं। जिसे राम कमल मुखर्जी ने लिखा है और जिसका शीर्षक 'बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' है।