
Independence Day
इस साल 15 अगस्त, 2018 को हमारा देश 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। देश को आजादी दिलाने में कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी। इस दिन को खास बनाने के लिए हर कोई इस दिन एक तो जरुर देशभक्ति का गीत गुनगुनाता है। भले ही उसे गाना गाना आए या नहीं। आज हम आपको ऐसे ही देशभक्ति से भरे गीतों के बारे में बताने जा रहे हैं...
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'गोल्ड' 15 अगस्त 2018 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग जोश से भरपूर है। इस गाने को पॉपुलर सिंगर दिलेर मेहंदी ने आवाज दी है। वहीं जावेद अख्तर ने इसे लिखा है और सचिन-जिगर ने कम्पोज किया है।
हाल में रिलीज हुई आलिया भट्टी की फिल्म 'राजी' का गाना 'ऐ वतन मेरे वतन' हमें देश और आजाद होने के मायने बताता है। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने बनाया है।
ए. आर रहमान की एलबम 'वंदे मातरम' का गाना 'मां तुझे सलाम' हर तरह आपको देशभक्ति के भाव में बहा ले जाएगा।
फिल्म 'रंग दे बसंती (2006)' का टाइटल सॉन्ग 'रंग दे बसंती' सॉन्ग सुनकर हर कोई मस्त हो जाता है। इस गाने को दिलेर मेहंदी ने गाया था।
फिल्म 'हकीकत' का गाना 'कर चले हम फिदा जाने तन साथियों' को सुनकर अपने वतन पर मर मिटने का भाव जाग जाता है। इसे मोहम्मद रफी ने गाया था।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
Published on:
10 Aug 2018 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
