2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Independence Day : इन गानों को सुनकर आपके अंदर भी जाग उठेगा देशभक्ति का जुनून

Independence Day : इन गानों को सुनकर आपके अंदर भी जाग उठेगा देशभक्ति का जुनून

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Aug 10, 2018

Independence Day

Independence Day

इस साल 15 अगस्त, 2018 को हमारा देश 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। देश को आजादी दिलाने में कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी। इस दिन को खास बनाने के लिए हर कोई इस दिन एक तो जरुर देशभक्ति का गीत गुनगुनाता है। भले ही उसे गाना गाना आए या नहीं। आज हम आपको ऐसे ही देशभक्ति से भरे गीतों के बारे में बताने जा रहे हैं...







अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'गोल्ड' 15 अगस्त 2018 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग जोश से भरपूर है। इस गाने को पॉपुलर सिंगर दिलेर मेहंदी ने आवाज दी है। वहीं जावेद अख्तर ने इसे लिखा है और सचिन-जिगर ने कम्पोज किया है।

शुरू हुई 'गोल्ड'- एडवांस बुकिंग, 15 अगस्त को होगा BOX OFFICE पर धकामा







हाल में रिलीज हुई आलिया भट्टी की फिल्म 'राजी' का गाना 'ऐ वतन मेरे वतन' हमें देश और आजाद होने के मायने बताता है। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने बनाया है।

'Vishwaroopam 2' Movie Review: 'विश्वरूपम 2' के फर्स्ट हाफ ने किया बोर, बेजान कहानी, पढ़े पूरा रिव्यू







ए. आर रहमान की एलबम 'वंदे मातरम' का गाना 'मां तुझे सलाम' हर तरह आपको देशभक्ति के भाव में बहा ले जाएगा।

अरबाज संग ड‍िनर डेट पर हॉट लुक में नजर आईं मलाइका, दोनों के बीच दिखा हेल्दी र‍िलेशन







फिल्म 'रंग दे बसंती (2006)' का टाइटल सॉन्ग 'रंग दे बसंती' सॉन्ग सुनकर हर कोई मस्त हो जाता है। इस गाने को दिलेर मेहंदी ने गाया था।

फैशन शो में छा गए रणवीर अपने डिफरेंट लुक से, कियारा का हॉट लुक हुआ वायरल

टाइगर का ये डांस देख भूल जाएंगे प्रभुदेवा को, यकीन न हो तो खुद देख वीडियो







फिल्म 'हकीकत' का गाना 'कर चले हम फिदा जाने तन साथियों' को सुनकर अपने वतन पर मर मिटने का भाव जाग जाता है। इसे मोहम्मद रफी ने गाया था।

पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस के प्रोग्राम में आतिफ असलम ने गाया भारतीय गाना, देशद्रोही सहित ऐसी—ऐसी पड़ी गालियां

इस खास बायोपिक में ये एक्ट्रेस निभाएगी श्रीदेवी का रोल, फिल्म में विद्या बालन का भी होगा अहम किरदार

#gold #akshaykumar

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on