12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रब्बा तेरा शुक्रिया’ विराट कोहली ने लिखी यह बड़ी बात, देखें तस्वीरें

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली ने एक्ट्रेस और वाइफ अनुष्का शर्मा और अपनी बेटी वामिका के साथ कुछ खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। मम्मी अनुष्का शर्मा और पापा विराट कोहली संग अपने नन्हें-नन्हें कदम मिलाकर चलती नजर आईं वमिका।

2 min read
Google source verification
viratkohli.jpg

Virat Kohli and Anushka Sharma with Daughter Vamika

Virat Kohli-Anushka Sharma Photos: इंडियन क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ समुद्र किनारे लहरों के साथ खुलते हुए कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया साइट पर शेयर की है। इन फोटोज को देखकर फैंस उनपर जमकर प्यार लुटा रहे है। इस फोटो में विराट और अनुष्का की प्यारी बेटी नन्हीं वमिका के छोटे-छोटे कदम रेत पर नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और उनकी बेटी वामिका बीच किनारे चलते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्यारी फोटो को शेयर करते हुए विराट ने कैप्शन दिया है ‘रब्बा बख्शियां तू एनियां मेहरबानियां, होर तेरे तो कुछ नी मांगदा, बस तेरा शुकर अदा करदां’। मिनटों में ही इन तस्वीरों को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। विराट और अनुष्का की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं और समय-समय पर अपना प्यार जताने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं। विराट और अनुष्का के बाद वमिका भी सभी की फेवरेट लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं।


विराट ने फोटो पर कैप्शन दिया
(Virat Kohli Post) विराट ने लिखा ‘रब्बा बख्शियां तू एनियां मेहरबानियां, होर तेरे तो कुछ नी मांगदा, बस तेरा शुकर अदा करदां’।

यह भी पढ़ें : रील लाइफ में नहीं बल्कि रीयल लाइफ में बिकिनी में नजर आईं भूमि पेडनेकर

विराट, अनुष्का और वमिका का लुक
इस तस्वीर में विराट(Virat Kohli) ब्लैक स्वेटशर्ट, लाइट ब्लू जींस के साथ टोपी लगाए नजर आ रहे हैं तो वहीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ब्लैक कार्गो और ब्लैक जींस में नजर आईं। क्यूट वामिका (Vamika) लाइट पर्पल टीशर्ट और शॉर्ट में नजर आईं। हालांकि इन तीनों ने ही फोटो में अपना चेहरा नहीं दिखाया है।

यह भी पढ़ें : भारतीय सेना के सिपाहियों ने हिमालय पर सोनू सूद को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट


यह भी पढ़ें: रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग दिशा पाटनी की रोमांटिक फोटोज पर टाइगर श्रॉफ की बहन ने मारा ताना

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) हाल ही में वृंदावन में नजर आए थे। जहां से उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं। वहीं अब विराट की लेटेस्ट फोटोज में वह अपनी क्यूट डॉल और खूबसूरत वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ बीच के किनारे घूमते नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें: सपना चौधरी को देखकर उड़ जाएंगे आपके होश