
शाहरुख खान की फिल्म जवान का बुधवार 7वें दिन का कलेक्शन सामने आ गयया है
Box Office Collection: 11 सितंबर को रिलीज हुई सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई की थी। फिल्म ने लगातार 4 दिन में पठान (Pathaan), बाहुबली जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़़ दिया था वहीं फिल्म ने 6 दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 600 करोड़ कर लिया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म 345 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है पर बता दें, धीरे-धीरे फिल्म का ग्राफ गिरता जा रहा है। सोमवार से यह लगातार जारी है और मंगलवार को भी कलेक्शन में भारी कमी देखी गई थी अब बुधवार यानी 13 सितंबर के शुरूआती आंकड़े भी सामने आ गए है।
जवान का Day 7 पर इतना रह सकता है कलेक्शन (Jawan Box Office Collection)
सोमवार को फिल्म ने 32 करोड़ 92 लाख रुपए का बिजनेस किया था। मंगलवार को कमाई और कम हुई, और इस फिल्म ने लगभग 26 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े जारी करने वाले एक पोर्टल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म आज बुधवार को 21 से 25 करोड़ के बीच कमा सकती है।
गिरता जा रहा 'जवान' की कमाई का ग्राफ (Jawan Collection Down fall Day 7)
बता दें, जब भी वीक डेज की बात होती है तो फिल्म की कमाई का ग्राफ हमेशा थोड़ा कम ही रहता है। हालांकि वीकेंड में फिल्म फिर एक बार जोर दिखाएगी और आंकड़े बेहतर होते दिखा सकती है। बात करें फिगर्स की तो ओपनिंग डे पर ‘जवान’ ने 75 करोड़ की कमाई की थी और पहले रविवार पर 81 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में फिल्म कामयाब रही थी। किंग खान के फैंस ने भी जबरदस्त रिएक्शन दिए थे।
वीकेंड में फिर जोर दिखाएगी SRK की फिल्म Shah Rukh Khan Jawan Weekend Collection)
मंगलवार देर रात तक 5 करोड़ 8 लाख रुपए की टिकटें एडवांस में बुक कर ली गई थीं। यानी फिल्म का इतनी कमाई करना तो पक्का है। फिल्म के पुराने रिकॉर्ड और थिएटर्स में फुटफॉल रेशियो के आधार पर ट्रेड एनालिस्ट ने यह आंकड़ा बताया है, लेकिन असल आंकड़ा इससे अलग हो सकता है। जो शाम होते-होते और बढ़ सकता है फिलहाल एक बात जो साफ है वो यह कि 'जवान' अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और आगे भी इसी दिशा में आगे बढ़ रही है।
Published on:
13 Sept 2023 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
