
जया बच्चन ने खुद को लेकर खोला बड़ा राज
Jaya Bachchan Navya Podcast Show: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की पत्नी और फेमस एक्ट्रेस जया बच्चन को लेकर बड़ी खबर आई है। उन्होंने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पोडकास्ट शो में बड़ा राज खोला है उन्होंने बताया कि आखिर क्यों वह सोशल मीडिया से इतनी दूर रहती हैं आखिर क्यों उन्हें अपने पति जैसे ट्विट और ब्लॉग लिखना नहीं पसंद...
जया बच्चन ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है अब वह फिल्मों के अलावा समाजवादी पार्टी से राज्यसभा में संसद सदस्य भी हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने नातिन नव्या के पॉडकास्ट शो 'व्हाट द हेल नव्या' सीजन 2 के लेटेस्ट एपिसोड में बताया कि 'दुनिया पहले ही हमारे बारे में बहुत जानती है। हमें इंस्टाग्राम पर बातों को शेयर करने की जरूरत नहीं है।
जया ने बताया- हमारे परिवार को पहले से दुनिया जानती हैं हमें इंस्टाग्राम पर अपनी बातें शेयर करने की कोई जरूरत नहीं है और लोगों को अपनी पर्सनल बातें क्यों बताना। ये सब एक अच्छी चीज नहीं है। वहीं, श्वेता बच्चन ने भी इंटरनेट को लेकर कहा- काश जब हम बड़े हो रहे थे तब इंटरनेट होता।
श्वेता बच्चन ने नव्या को कहा- तुम सोशल मीडिया पर बहुत चीजें शेयर करती हो। देखों मैंने अपने बालों में आज फूल लगाया जैसी चीजें। वहीं, जया ने कहा- हमारे जमाने में लोग दूर होकर कैसे बाते किया करते थे। जब मैं यंग थी तो हमें कॉल करनी होती थी तो हमे कॉल बुक करनी होती थी जया बच्चन नें खुद को ट्रोल्स करने वालों पर भी बात की। उन्होंने कहा- अगर आप कमेंट करना चाहते हैं तो कुछ पॉजिटिव लिखिए।
Published on:
07 Mar 2024 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
