11 December 2025,

Thursday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kajal Aggarwal की मौत की खबर से मचा था बवाल, अब खुद एक्ट्रेस का आया बयान

Kajal Aggarwal Dies: ‘सिंघम’ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की मौत की खबर जब आई तो हर कोई सन्न रह गया था। अब खुद एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

2 min read
Google source verification
Kajal Aggarwal publicly denied on Death fatal road accident news

काजल अग्रवाल की एक्स से ली गई तस्वीर

Kajal Aggarwal Passed Away Fake News: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को लेकर सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली खबर वायरल हुई थी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एक सड़क हादसे में उनका निधन हो गया है। इस खबर के आते ही उनके फैंस में खलबली मच गई, हर कोई अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के बारे में जानने को बेताब हो गया, लेकिन अब खुद काजल अग्रवाल ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वह बिल्कुल सुरक्षित हैं।

काजल अग्रवाल की आई थी मौत की झूठी खबर (Kajal Aggarwal React Death Fake News)

काजल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने मौत की झूठी खबरों पर विराम लगाया। उन्होंने लिखा, "मेरे बारे में कुछ झूठी खबरें फैली हैं कि मेरा एक्सीडेंट हुआ है और मैं अब इस दुनिया में नहीं हूं। सच कहूं तो ये सुनकर मुझे हंसी आई, क्योंकि ये बिल्कुल गलत है।"

'भगवान की कृपा से मैं बिल्कुल ठीक हूं' (Kajal Aggarwal Instagram)

एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, "भगवान की कृपा से मैं बिल्कुल ठीक हूं, सुरक्षित हूं और अच्छा कर रही हूं। आप सबसे अनुरोध है कि ऐसी अफवाहों पर भरोसा न करें और न ही इन्हें फैलाएं। चलिए, सच और सकारात्मक चीजों पर ध्यान देते हैं।"

काजल के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस काफी खुश हो गए और सभी ने राहत की सांस ली। साथ ही उनकी लंबी उम्र की दुआ भी मांगी। बता दें, हाल ही में काजल अग्रवाल अपने पति गौतम किचलु के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटी हैं। उन्होंने अपनी वेकेशन की कई तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वह अपने पति के साथ मस्ती करती नजर आ रही थी।

फिल्म रामायण में नजर आएंगी काजल (Kajal Aggarwal New Movie)

काजल अग्रवाल ने सिर्फ साउथ सिनेमा में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड को भी शानदार फिल्में दी है। उन्हें अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' में उनके किरदार के लिए खूब पसंद किया गया था। अब वह जल्द ही निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में नजर आएंगी, जिसमें वह रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाती दिखेंगी।