29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dilip Kumar से बेपनाह मोहब्बत करने वाली इस एक्ट्रेस को करनी पड़ी थी अपने ही जीजा से शादी, दुखभरी है एक्ट्रेस की कहानी

आज के समय में फिल्मों में नानी और दादी का करिदार निभाने वाली एक्ट्रेस कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) एक जमाने में दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की एक्ट्रेस रह चुकी हैं. इतना ही नहीं वो उन्हें इस कदर चाहती थी कि उनके साथ घर बसाने के सपने तक देखने लगी थीं, लेकिन ऐसा कभी हो नहीं पाया.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 25, 2022

kamini_kaushal_who_was_dilip_kumar_first_love.jpg

Dilip Kumar से बेपनाह मोहब्बत करने वाली इस एक्ट्रेस को करनी पड़ी थी अपने ही जीजा से शादी

हिंदी फिल्मों से लेकर टीवी जगत में अपना जबरदस्त नाम कमाने वाली एक्ट्रेस कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) को शायद भूले नहीं होंगे आप. उन्होंने अपने दौर से लेकर अब तक कई फिल्मों में काम किया है और इसके अलावा कई टीवी शो में भी नजर आ रही हैं, लेकिन क्या आप में से कोई ये जानता भी हैं कि कामिनी कौशल का पहला प्यार कोई और नहीं अपने दौर के लीजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) हुआ करते थे. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया है.

इतना ही नहीं कामिनी कौशल और दिलीप कुमार एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत किया करते थे. दोनों के दूसरे के प्यार में इस कदर डूबे हुए थे कि एक दूसरे से शादी एक दूसरे के साथ अपना जीवन बिताना चाहते थे, लेकिन शायद नियती को कुछ और ही मंजूर था. ऐसा कहा जाता है कि अगर दिलीप कुमार सायरा बानो से शादी नहीं करते तो वो कामिनी कौशल के साथ शादी जरूर करते. कामिनी कौशल ने साल 1948 में फिल्म 'शहीद' में दिलीप कुमार के साथ काम किया था.

यह भी पढ़ें: 'Jumma Chumma Girl' के नाम से मशहूर इस एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर आकर छोड़ दी थी इंडस्ट्री, अब हो गई है ऐसी लाइफ

खबरों की माने तो इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आ गए थे. बताया जाता है कि कामिनी कौशल पहले से ही शादीशुदा थीं. दरअसल, उनकी मर्जी के खिलाफ उनकी शादी उनके बहनोई से कर दी गई थी और ऐसा एक मजबूरी के चलते करना पड़ा था. कामिनी की बहन की अचानक मृत्यु हो जाने के चलते उनके बच्चों की परवरिश करने वाला कोई नहीं था. ऐसे में परिवार ने ये तय किया कि कामिनी की शादी उनकी बहन के पति से कर दी जाए.

इससे मां की ममता से वंचित बच्चों को मां मिल जाएगी. कामिनी की मर्जी जाने बिना उनकी शादी बहनोई से कर दी गई. इसके बाद कामिनी और दिलीप कुमार की नजदीकी की खबर जब परिवार को लगी तो बहुत बड़ा बवाल हुआ था. कामिनी के भाईयों ने दिलीप कुमार को एक्ट्रेस से दूर रहने की धमकी दी और उन्होंने दिलीप कुमार से कहा था कि 'अगर वो कामिनी से दूर नहीं हुए तो उन्हें जान से मार देंगे'. ऐसे में आखिर परिवार के दबाव में कामिनी को दिलीप कुमार से रिश्ता तोड़ना ही पड़ा.

यह भी पढ़ें:इमरान हाशमी के 'Lut Gaye' से लेकर जैकलीन फर्नांडिस के 'Paani-Paani' तक, इन हिंदी गानों के भोजपुरी रीमेक लोगों के बीच लूट रहे वाहवाही