
Emergency Release Date Announced
Emergency Release Date: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को राहत की सांस मिल गई है। उनकी लंबे अरसे से अटकी हुई फिल्म इमरजेंसी अब बॉक्स ऑफिस पर आने को तैयार है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। कंगना के फैंस इस खबर के बाद उन्हें बधाई दे रहे हैं। हर कोई इस फिल्म के जरिए जानना चाहता है कि आखिर इंदिरा गांधी ने जब देश में इमरजेंसी घोषित की थी तब क्या-क्या हुआ था। फिल्म इमरजेंसी आइये जानते हैं कि कब और किस दिन थिएटर में धमाल मचाएगी।
कंगना रनौत अक्सर अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहती है। वहीं, उनकी फिल्म इमरजेंसी भी काफी समय से विवादों का हिस्सा बनी हुई थी। सिख समुदाय का कहना है कि उनकी छवि को बेहद गलत तरीके से फिल्म में दिखाया गया है। वहीं, सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को इस फिल्म में तीन कट और 10 बदलाव के लिए कहा गया था। इसके बाद ही उन्हें सर्टिफिकेट मिलने की बात सामने आई थी। अब लगता है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है। ऐसे में फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट जारी की है। उन्होंने फिल्म इमरजेंसी का पोस्टर जारी करते हुए लिखा, फिल्म इमरजेंसी की नई तारीख अगले साल यानी 17 जनवरी 2025 है। फिल्म 2025 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।”
फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ ही कंगना फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े जैसे कई बॉलीवुड स्टार भी लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं, कंगना रनौत के फैंस का कहना है कि अब कंगना रनौत बॉक्स ऑफिस पर जोरदार वापसी करेंगी। वहीं, कई लोग अभी से उनकी फिल्म को सुपरहिट बता रहे हैं।
Updated on:
18 Nov 2024 12:09 pm
Published on:
18 Nov 2024 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
