
kangana ranaut manikarnika the queen of jhansi first poster release
बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' लेकर बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं। इस फिल्म में कंगना रानी लक्ष्मीबाई का किरदार अदा कर रही हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंगना ने अपने फैंस के साथ इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया।
क्रिश द्वारा निर्देशित इस फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा,' सामने आया 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' का पहला पोस्टर। कंगना दिखी रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में, क्रिश द्वारा निर्देशित ये फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।'
बता दें हाल में कंगना ने फिल्म को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा, 'यह एक प्रतिष्ठित भूमिका है। मैंने इसके लिए तलवारबाजी और घुड़सवारी का काफी अभ्यास किया। घुड़सवारी करने के दो दिन बाद मुझे बुखार भी हो गया।' उन्होंने कहा, 'मैं केवल उनकी ताकत की कल्पना कर सकती हूं। मैंने उनकी बहादुरी की कहानियों को दर्शाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है।' गौरतलब है कि 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' फिल्म का निर्माण कमल जैन और निशांत पिट्टी के सहयोग से 'जी स्टूडियो' कर रहा है।
'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' के बाद अब कंगना अपनी अगली फिल्म 'मेंटल है क्या' की शूटिंग में जुट गई हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर राजकुमार रॅाव मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म को निर्देशक प्रकाश कोवेलमूडी ने डायरेक्ट किया है। प्रकाश कोवेलमूडी साउथ इंडस्ट्री के काफी प्रतिष्ठित निर्देशक हैं। उन्हें तेलुगू फिल्म ‘बोमालता’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है। ऐसा पहली बार होगा जब प्रकाश, कंगना और राजकुमार राव के साथ काम करने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी कनिका ढ़िल्लन ने लिखी है।
Published on:
16 Aug 2018 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
