13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने के लिए खास तैयारियों में जुटी कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री की भूमिका निभाती हुईं नज़र आएंगी। जिसके लिए एक्ट्रेस ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर की है।

2 min read
Google source verification
Kangana Ranaut undergoes body-face scans to look like Indira gandhi

Kangana Ranaut undergoes body-face scans to look like Indira gandhi

नई दिल्ली। बॉलीवुड में क्वीन के नाम से फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। कंगना ने अपनी फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग पूरी कर ली है। जिसके बाद अब वो अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गई हैं। कंगना इन दिनों देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लाइफ पर बन रही फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर तैयारी में जुट गई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

कंगना ने शेयर की लेटेस्ट फोटो

कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। जिसमें कंगना प्रॉडक्शन ऑफिस में अपनी बॉडी को स्कैन करती हुईं दिखाई दे रही हैं। कंगना ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर में कंगना की नाक पर नीला पेंट लगा हुआ है। वहीं दूसरी तस्वीर में कंगना के नाक से लेकर मुंह तक की शेप में नीला पेंट लगा हुआ नज़र आ रहा है। तीसरी तस्वीर में कंगना के कान को देखते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जया बच्चन के तीखे बयान पर कंगना रनौत का पलटवार, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर पूछा 'श्वेता बच्चन के साथ ऐसा होता तब भी यही कहती आप? '

फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं कंगना

फिल्म को लेकर कंगना काफी एक्साइटेड नज़र आ रही हैं। उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखती हैं कि हर किरदार नए सफर की खूबसूरत शुरूआत होती है। पोस्ट में कंगना ने हैशटैग #Emergency #Indira भी लिखा है। साथ ही आगे लिखा है कि जर्नी बॉडी, फेस स्‍कैन और कास्‍ट के साथ फिल्म की शुरूआत हो चुकी है। जिससे लुक एकदम सही आए। कई अद्भुत कलाकार एक के विजन को स्‍क्रीन पर लाने के लिए एकसाथ आए हैं। यह बेहद स्‍पेशल होगा।'

यह भी पढ़ें- ब्रिटिश क्वीन को महान बताते हुए कंगना रनौत ने किया ट्वीट, ट्रोलर्स ने कहा- 'अंग्रेजों से इतना प्यार क्यों?'

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म्स

कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो 'थलाइवी', 'इमरजेंसी' के साथ-साथ फिल्म 'तेजस' और 'धाकड़' में नज़र आने वाली हैं। इन सभी फिल्मों में कंगना दमदार एक्शन करते हुए दिखाई देंगी। कंगना अपनी फिल्मों को फुल तैयारियों में जुटी हुई हैं।